ETV Bharat / state

भागलपुर : प्रशासन की नाक के नीचे लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोग, सड़क की जगह पानी के रास्ते से आवाजाही - नवगछिया

भागलपुर पुलिस मुख्य मार्ग में पुलिस बल को लगाया गया है. अब लोगों ने आवाजाही के लिए नया रास्ता खोज लिया है. लोग थल की जगह जल से सफर कर रहे हैं.

people
people
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:27 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट है. लेकिन भागलपुर में सौ फीसदी लॉकडाउन का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है. भागलपुर पुलिस मुख्य मार्ग में पुलिस बल को लगाया गया है. रास्ते से आवागमन पूरी तरह से ठप है. जिला बॉर्डर पर पुलिस जवानों को तीन शिफ्ट में लगाया गया है. लेकिन उधर ग्रामीणों ने जलमार्ग से नवगछिया की ओर आवागमन बढ़ा दिया है.

आवागमन
नाव के सहारे आवागमन कर रहे लोग

नदी के सहारे आवागमन कर रहे लोग
गंगा नदी में नाव के सहारे नवगछिया से लोग भागलपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा. इस बात से स्थानीय प्रशासन बेखबर है. लोग बेरोक-टोक आवागमन कर रहे है.

आवागमन
रोजी-रोटी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

'पेट का सवाल है साहिब'
हालांकि आवागमन करने वाले में कुछ को छोड़कर अधिकतर लोग सब्जी बेचने वाले या मछुआरे हैं जो नवगछिया इलाके से सब्जी लाकर भागलपुर के बाजार में बेचते हैं. नाव का सफर कर भागलपुर पहुंची सब्जी बेचने वाली तुलसी देवी ने कहा कि उन्हें बीमारी के बारे में पता है लेकिन कमाऐंगे नहीं तो फिर खाएंगे कैसे? उन्होंने कहा कि उस पार से परवल, खीरा और ककड़ी लेकर भागलपुर के बाजार में वह बेचने आती हैं. दिनेश महाल्दार ने कहा कि नाव में जगह कम है इसलिए मजबूरी में सट कर बैठना पड़ता है. क्या करें साहब पेट का सवाह है.

भागलपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट है. लेकिन भागलपुर में सौ फीसदी लॉकडाउन का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है. भागलपुर पुलिस मुख्य मार्ग में पुलिस बल को लगाया गया है. रास्ते से आवागमन पूरी तरह से ठप है. जिला बॉर्डर पर पुलिस जवानों को तीन शिफ्ट में लगाया गया है. लेकिन उधर ग्रामीणों ने जलमार्ग से नवगछिया की ओर आवागमन बढ़ा दिया है.

आवागमन
नाव के सहारे आवागमन कर रहे लोग

नदी के सहारे आवागमन कर रहे लोग
गंगा नदी में नाव के सहारे नवगछिया से लोग भागलपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा. इस बात से स्थानीय प्रशासन बेखबर है. लोग बेरोक-टोक आवागमन कर रहे है.

आवागमन
रोजी-रोटी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

'पेट का सवाल है साहिब'
हालांकि आवागमन करने वाले में कुछ को छोड़कर अधिकतर लोग सब्जी बेचने वाले या मछुआरे हैं जो नवगछिया इलाके से सब्जी लाकर भागलपुर के बाजार में बेचते हैं. नाव का सफर कर भागलपुर पहुंची सब्जी बेचने वाली तुलसी देवी ने कहा कि उन्हें बीमारी के बारे में पता है लेकिन कमाऐंगे नहीं तो फिर खाएंगे कैसे? उन्होंने कहा कि उस पार से परवल, खीरा और ककड़ी लेकर भागलपुर के बाजार में वह बेचने आती हैं. दिनेश महाल्दार ने कहा कि नाव में जगह कम है इसलिए मजबूरी में सट कर बैठना पड़ता है. क्या करें साहब पेट का सवाह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.