ETV Bharat / state

भागलपुर: जिले में लोगों ने थाने में किया हंगामा, थानाध्यक्ष पर लगाया जब्त वाहन का पहिया बदलने का आरोप - ट्रै्क्टर का चक्का

थाने के ड्राइवर मो. आलम का कहना है कि थाने के ठीक पीछे हमारा घर है. थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ट्रै्क्टर का चक्का खोला जा रहा था. जिसके स्थानीय लोग भी चश्मदीद है.

थानाध्यक्ष ने जब्त वाहन का पहिया बदला
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:07 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 6:43 AM IST

भागलपुर: जिले के एक थाना में लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने नाथनगर ललमटिया थानाध्यक्ष बबलू कुमार पर थाने में जब्त ट्रैक्टर का चक्का बदलवाने का आरोप लागाकर जमकर हंगामा किया.

पहिया का खुला हुआ नट
पहिया का खुला हुआ नट

खुले नट वोल्ट को देखकर भड़के लोग
इस मामले पर नाथनगर थाने के प्राइवेट ड्राइवर मो.आलम का कहना है कि थाने के ठीक पीछे हमारा घर है. थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ट्रै्क्टर का चक्का खोला जा रहा था. जिसके स्थानीय लोग भी चश्मदीद है. वहीं, इस घटना की बात धीरे-धीरे आसपास में फैलने लगी जिससे वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसके बाद उग्र लोगों की भीड़ ने थाने में जमकर नारेबाजी की.

ओरोप लगाने वाले थाने का ड्राइवर
ओरोप लगाने वाले थाने का ड्राइवर

ट्रैक्टर को हटवाया जा रहा था- थानाध्यक्ष
वहीं, इस मामले पर थानाध्यक्ष ने अपने उपर लगे आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि हंगामा कर रहे ड्राइवर आलम ने पूर्व में एक बाइक को बिना फाइन पर छोड़ने के लिए कह रहा था. ऐसा नहीं किए जाने के कारण वह हंगामा कर रहा है. पहिए का नट खोले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि थाना परिसर में नए शौचालय का निर्माण होना है. जिसको लेकर ट्रैक्टर को हटवाया जा रहा था. जिसके बाद थाने के ड्राइवर ने लोगों को एकत्रित कर मुझपर गलत आरोप लगाकर हंगामा किया गया.

थानाध्यक्ष पर लगाया जब्त वाहन का पहिया बदलने का आरोप

भागलपुर: जिले के एक थाना में लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने नाथनगर ललमटिया थानाध्यक्ष बबलू कुमार पर थाने में जब्त ट्रैक्टर का चक्का बदलवाने का आरोप लागाकर जमकर हंगामा किया.

पहिया का खुला हुआ नट
पहिया का खुला हुआ नट

खुले नट वोल्ट को देखकर भड़के लोग
इस मामले पर नाथनगर थाने के प्राइवेट ड्राइवर मो.आलम का कहना है कि थाने के ठीक पीछे हमारा घर है. थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ट्रै्क्टर का चक्का खोला जा रहा था. जिसके स्थानीय लोग भी चश्मदीद है. वहीं, इस घटना की बात धीरे-धीरे आसपास में फैलने लगी जिससे वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसके बाद उग्र लोगों की भीड़ ने थाने में जमकर नारेबाजी की.

ओरोप लगाने वाले थाने का ड्राइवर
ओरोप लगाने वाले थाने का ड्राइवर

ट्रैक्टर को हटवाया जा रहा था- थानाध्यक्ष
वहीं, इस मामले पर थानाध्यक्ष ने अपने उपर लगे आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि हंगामा कर रहे ड्राइवर आलम ने पूर्व में एक बाइक को बिना फाइन पर छोड़ने के लिए कह रहा था. ऐसा नहीं किए जाने के कारण वह हंगामा कर रहा है. पहिए का नट खोले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि थाना परिसर में नए शौचालय का निर्माण होना है. जिसको लेकर ट्रैक्टर को हटवाया जा रहा था. जिसके बाद थाने के ड्राइवर ने लोगों को एकत्रित कर मुझपर गलत आरोप लगाकर हंगामा किया गया.

थानाध्यक्ष पर लगाया जब्त वाहन का पहिया बदलने का आरोप
Intro:भागलपुर:- नाथनगर ललमटिया थानाध्यक्ष बबलू कुमार मंगलवार देर शाम थाने में जब्त ट्रैकटर का टायर चक्का बदलवा रहे थे। इनकी करतूत को नाथनगर थाने के प्राइवेट ड्राइवर मो आलम ने देख लिया। इसके बाद क्या था उन्होंने खुलेआम इनकी करतूत का फर्दाफ़ाश करते हुए हंगामा कर दिया। देखते ही देखते दर्जनों लोग थाना के अंदर पहुंच गए। सभी ने पुराने जब्त ट्रैक्टर के चक्के के खुले नट वोल्ट को देखकर ड्राइवर आलम का साथ दे दिया। इसके बाद दर्जनों लोग थानाध्यक्ष चंद रुपये  के खातिर चक्का बदलवाने का आरोप लगाते हुए भ्रष्ट थानेदार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ता देख थानाध्यक्ष अपनी सफाई देना लोगों के बीच शुरू कर दी। कहने लगे नाथनगर थाने के ड्राइवर आलम के कहने पर उन्होंने पूर्व में एक बाइक को फाइन बिना किये छोड़ने की बात बताई। नही छोड़ने के कारण ड्राइवर ने ऐसा हंगामा किया है। हालांकि जब्त ट्रैकटर की नट वोल्ट खुली ये जांच का विषय है। वहीं आलम ड्राइवर ने बताया कि उनका अपना घर ललमटिया थाना के ठीक पीछे है। थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ट्रैकटर का चक्का खोला जा रहा था। जिसका सबूत ट्रैकटर का खुला नट वोल्ट है। इसके बावजूद थानाध्यक्ष मुझपर गलत आरोप लगा रहे है। स्थानीय लोग भी इसके चश्मदीद है। स्थानीय दलाल भी मौजूद थे। 




Body:थानेदार ने सफाई में कहा शौचालय बनेगा इसलिए हटवा रहे थे ट्रैकटरConclusion:थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि थाना परिसर में नए शौचालय का निर्माण होना है। इसी बात को लेकर पुराने जगह से ट्रैकटर को हटवा रहे थे। ड्राइवर आलम का आरोप बेबुनियाद है। 
Last Updated : Sep 4, 2019, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.