भागलपुर: जिले के एक थाना में लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने नाथनगर ललमटिया थानाध्यक्ष बबलू कुमार पर थाने में जब्त ट्रैक्टर का चक्का बदलवाने का आरोप लागाकर जमकर हंगामा किया.
खुले नट वोल्ट को देखकर भड़के लोग
इस मामले पर नाथनगर थाने के प्राइवेट ड्राइवर मो.आलम का कहना है कि थाने के ठीक पीछे हमारा घर है. थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ट्रै्क्टर का चक्का खोला जा रहा था. जिसके स्थानीय लोग भी चश्मदीद है. वहीं, इस घटना की बात धीरे-धीरे आसपास में फैलने लगी जिससे वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसके बाद उग्र लोगों की भीड़ ने थाने में जमकर नारेबाजी की.
ट्रैक्टर को हटवाया जा रहा था- थानाध्यक्ष
वहीं, इस मामले पर थानाध्यक्ष ने अपने उपर लगे आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि हंगामा कर रहे ड्राइवर आलम ने पूर्व में एक बाइक को बिना फाइन पर छोड़ने के लिए कह रहा था. ऐसा नहीं किए जाने के कारण वह हंगामा कर रहा है. पहिए का नट खोले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि थाना परिसर में नए शौचालय का निर्माण होना है. जिसको लेकर ट्रैक्टर को हटवाया जा रहा था. जिसके बाद थाने के ड्राइवर ने लोगों को एकत्रित कर मुझपर गलत आरोप लगाकर हंगामा किया गया.