पटना/भागलपुरः पटना STF को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने भागलपुर में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यहां चोरी छिपे कट्टे और बंदूक बनाने का काम चल रहा था.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से डेढ़ लाख की लूट, गोली लगने से घायल
एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
बिहार पुलिस की विशेष टीम ने नवगछिया जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. जानकारी के अनुसार एसटीएफ को इस मिनी गन फैक्ट्री के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके अधार पर छापेमारी की गई.
आठ आरोपी गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने छापेमारी में आठ आरोपियों के गिरफ्तार किया है. इनमें मुंगेर जिले के मिर्जापुर बर्धे का रहने वाले मो. शबाज आलम और इस्लाम, नवागछिया के परबट्टा थाना के भरशो गांव के प्रभाकर चौधरी, नवगछिया के भीपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव के पंकज और गोपाल सिंह शामिल हैं.
साथ ही पुलिस ने सहरसा के सदर थाना के गंगजल्ला गांव के गोपाल सिंह, नवागछिया बिहपुर के गौरीपुर गांव के पिंकू झा, शुभम कुमार और नवागछिया के नया टोला भवनपुरा गांव के ज्ञानानंद यादव को गिरफ्तार किया है.
क्या- क्या लगा एसटीएफ के हाथ
एसटीएफ की टीम ने इस मिनी गन फैक्ट्री से एक 315 बोर देसी कट्टा, एक 315 बोर जिंदा कारतूस, बीस 7.65 एमएम सेमी पिस्टल, एक मोटरसाइकिल, दो लंबाई कटर मशीन, दो ड्रिलिंग मशीन, एक मिलिंग मशीन और एक वेल्डिंग मशीन बरामद किया है.