भागलपुर: स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अब गांवों में भी प्रतिदिन सफाई करवाया जाएगा. इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने बीडीओ और मुखिया से सफाई कर्मी और कूड़ेदानों की सूची मांगी. वहीं इसके बाद सभी पंचायतों में कूड़ेदान सहित सफाई कर्मी लगाये जाएंगे.
स्वच्छता को लेकर गांव भी होगा जागरुक
जिले में सभी 242 पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अब जगह-जगह कूड़ेदान रखे जाएंगे. जिसको लेकर बीडीओ और मुखिया से पंचायत में कूड़ेदानों और सफाई कर्मियों की सूची मांगी गई है. पंचायती राज विभाग सफाई में आने वाले खर्चे की सूची बनाने में जुट गई है.
प्रतिदिन होगी सफाई
योजना का स्वागत करते हुए भोलसर पंचायत के उप मुखिया अनूकांत सिंह उर्फ रोशन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच और पंचायती राज विभाग की ओर से उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है. नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद के तर्ज पर ग्राम की भी सफाई होगी. उन्होंने कहा कि इस योजना की मॉनिटरिंग उच्च अधिकारी अपने स्तर से करे ताकि इसमें भ्रष्टाचार ना हो.
लगाए जाएंगे कूड़ेदान
योजना के बारे में जानकारी देते हुए पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा. उसको लेकर पंचायत में स्वच्छता समिति का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के तर्ज पर ही अब पंचायतों में भी गली-गली सफाई, झाड़ू और नाले की सफाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नाले के पानी से वर्मीकंपोस्ट भी तैयार किया जाएगा. उसको लेकर भी सूची मांगी गई है.