ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के दो भाइयों की हार - दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के दो भाइयों की हार

बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह (Sadanand Singh) के दो चचेरे भाइयों की पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में हार हुई है. उनके पैतृक गांव धुआवै से बिपिन बिहारी सिंह दो बार से मुखिया थे, लेकिन इस बार सीट नहीं बचा पाए. वहीं अरार पंचायत से उनके एक और चचेरे भाई संजीव सिंह उर्फ बादल सिंह को भी हार का सामना करना पड़ा है.

सदानंद सिंह
सदानंद सिंह
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 10:10 PM IST

भागलपुर: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) के सनहौला प्रखंड के दो पंचायतों अरार और धुआवै में बड़ा उलटफेर हुआ है. दोनों जगहों पर दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह (Sadanand Singh) के चचेरे भाइयों की हार हुई है. सदानंद सिंह का पैतृक गांव धुआवै है. यहां से उनके भाई बिपिन बिहारी सिंह बीते दो बार से पंचायत के मुखिया थे, लेकिन इस बार वे अपना चुनाव हार गए. उन्हें आशीष कुमार उर्फ मोनू ने चुनाव हराया.

ये भी पढ़ें: ब्यूटी ने जीता लोगों का विश्वास, 5 हजार वोट से जीतकर फिर जिला पार्षद बनीं पूर्व MLA की बहू

वहीं, अरार पंचायत से दिवंगत नेता सदानंद सिंह की चाची यमुना देवी निवर्तमान मुखिया थी, लेकिन वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रही थीं. इस वजह से यमुना देवी के पुत्र संजीव सिंह उर्फ बादल सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे थे. बादल सिंह को कृष्णानंद सागर ने हराया है. अरार से पिछले दो बार से मुखिया सदानंद सिंह के रिश्तेदार थे. पहली बार विपिन बिहारी सिंह इस पंचायत में मुखिया रहे. इसके बाद यमुना देवी मुखिया रहीं.

देखें रिपोर्ट

उधर, सिलहन खजुरिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया और सनहौला प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत भी चुनाव हार गए हैं, उन्हें निरंजन पासवान ने हराया है. सनहौला पंचायत में शलेहा को 1293 वोट और निवर्तमान मुखिया झरना देवी को 1293 वोट मिले. दोनों को बराबर वोट मिलने के कारण निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा लॉटरी से फैसला सुनाया गया. लॉटरी में झरना देवी हार गईं और शलेहा ने चुनाव जीत लिया.

वहीं, जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 30 में पुराने जिला परिषद सदस्य माला देवी की हार हुई है. यहां से नाजनी नाज ने जीत दर्ज की है. जबकि जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 130 से रामानंद उर्फ सुजीत कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भी पुराने जिला परिषद सदस्य मुकेश राम को हरा दिया है. सनहौला प्रखंड में जिला परिषद में दोनों नए चेहरे निर्वाचित हुए हैं.

बता दें कि सनहौला प्रखंड में 18 मुखिया में से तीन मुखिया ही दोबारा निर्वाचित हुए हैं, बाकी सभी नए चेहरे मुखिया बने हैं. जिन्होंने अपनी सीट बचाई है, उनमें से ग्राम कमालपुर श्रीचक से निवर्तमान मुखिया संजीदा खातून दोबारा निर्वाचित हुई हैं. माधवपुर बथानी से मंजर आलम ने दोबारा जीत दर्ज की है, जबकि पोठिया पंचायत से कुंज बिहारी चौधरी को दोबारा जनता ने मौका दिया है. इसके बाद बाकी सभी 13 मुखिया अपने-अपने चुनाव हार गए हैं. 13 पंचायत में नए मुखिया निर्वाचित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी पंचायत चुनाव हारीं

धुआवै पंचायत में चुनाव लड़ रहे निवर्तमान मुखिया विपिन बिहारी सिंह को 1115 मत मिले, जबकि आशीष कुमार को 1531 मत मिले. आशीष कुमार ने बिपिन बिहारी को 416 वोटों से हराया. अरार पंचायत में संजीव सिंह उर्फ बादल सिंह को 691 मत मिले, जबकि कृष्ण नंदन सागर को 714 मत मिले. कृष्ण नंदन यादव ने संजीव सिंह को 23 वोटों से हराया है. सिलहन खजुरिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत को 2086 मत मिले. जबकि निरंजन पासवान को 2121 मत मिले. निरंजन पासवान सुभाष चंद्र भगत को 35 वोटों से हराया.

भागलपुर: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) के सनहौला प्रखंड के दो पंचायतों अरार और धुआवै में बड़ा उलटफेर हुआ है. दोनों जगहों पर दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह (Sadanand Singh) के चचेरे भाइयों की हार हुई है. सदानंद सिंह का पैतृक गांव धुआवै है. यहां से उनके भाई बिपिन बिहारी सिंह बीते दो बार से पंचायत के मुखिया थे, लेकिन इस बार वे अपना चुनाव हार गए. उन्हें आशीष कुमार उर्फ मोनू ने चुनाव हराया.

ये भी पढ़ें: ब्यूटी ने जीता लोगों का विश्वास, 5 हजार वोट से जीतकर फिर जिला पार्षद बनीं पूर्व MLA की बहू

वहीं, अरार पंचायत से दिवंगत नेता सदानंद सिंह की चाची यमुना देवी निवर्तमान मुखिया थी, लेकिन वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रही थीं. इस वजह से यमुना देवी के पुत्र संजीव सिंह उर्फ बादल सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे थे. बादल सिंह को कृष्णानंद सागर ने हराया है. अरार से पिछले दो बार से मुखिया सदानंद सिंह के रिश्तेदार थे. पहली बार विपिन बिहारी सिंह इस पंचायत में मुखिया रहे. इसके बाद यमुना देवी मुखिया रहीं.

देखें रिपोर्ट

उधर, सिलहन खजुरिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया और सनहौला प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत भी चुनाव हार गए हैं, उन्हें निरंजन पासवान ने हराया है. सनहौला पंचायत में शलेहा को 1293 वोट और निवर्तमान मुखिया झरना देवी को 1293 वोट मिले. दोनों को बराबर वोट मिलने के कारण निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा लॉटरी से फैसला सुनाया गया. लॉटरी में झरना देवी हार गईं और शलेहा ने चुनाव जीत लिया.

वहीं, जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 30 में पुराने जिला परिषद सदस्य माला देवी की हार हुई है. यहां से नाजनी नाज ने जीत दर्ज की है. जबकि जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 130 से रामानंद उर्फ सुजीत कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भी पुराने जिला परिषद सदस्य मुकेश राम को हरा दिया है. सनहौला प्रखंड में जिला परिषद में दोनों नए चेहरे निर्वाचित हुए हैं.

बता दें कि सनहौला प्रखंड में 18 मुखिया में से तीन मुखिया ही दोबारा निर्वाचित हुए हैं, बाकी सभी नए चेहरे मुखिया बने हैं. जिन्होंने अपनी सीट बचाई है, उनमें से ग्राम कमालपुर श्रीचक से निवर्तमान मुखिया संजीदा खातून दोबारा निर्वाचित हुई हैं. माधवपुर बथानी से मंजर आलम ने दोबारा जीत दर्ज की है, जबकि पोठिया पंचायत से कुंज बिहारी चौधरी को दोबारा जनता ने मौका दिया है. इसके बाद बाकी सभी 13 मुखिया अपने-अपने चुनाव हार गए हैं. 13 पंचायत में नए मुखिया निर्वाचित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी पंचायत चुनाव हारीं

धुआवै पंचायत में चुनाव लड़ रहे निवर्तमान मुखिया विपिन बिहारी सिंह को 1115 मत मिले, जबकि आशीष कुमार को 1531 मत मिले. आशीष कुमार ने बिपिन बिहारी को 416 वोटों से हराया. अरार पंचायत में संजीव सिंह उर्फ बादल सिंह को 691 मत मिले, जबकि कृष्ण नंदन सागर को 714 मत मिले. कृष्ण नंदन यादव ने संजीव सिंह को 23 वोटों से हराया है. सिलहन खजुरिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत को 2086 मत मिले. जबकि निरंजन पासवान को 2121 मत मिले. निरंजन पासवान सुभाष चंद्र भगत को 35 वोटों से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.