भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur ) जिले में सनहौला प्रखंड (Sanhola Block) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की सरगर्मी तेज हो गई है, चुनाव प्रचार (Election Campaign) का शोर प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में सुनाई देने लगा है. गली-मोहल्लों में चुनाव प्रचार की गाड़ी चक्कर काटने लगी है. देशभक्ति गाने के साथ प्रत्याशी अपने बारे में बता रहे हैं और निर्वाचित होने के बाद इलाके में विकास करने का संकल्प ले रहे हैं. लोगों से तरह-तरह के वादे भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: DM ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, वैक्सीन लगवाने की भी अपील
इस चुनाव प्रचार के बीच ईटीवी भारत ने सनहौला पंचायत का जायजा लिया. यह पंचायत प्रखंड का मुख्यालय है. प्रखंड मुख्यालय होने के चलते यहां का चुनाव हमेशा कांटे का होता रहा है. झरना देवी वर्तमान मुखिया हैं. दो पंचायत समिति भी हैं. यहां के लोगों से पंचायत में हुए विकास कार्यों के लेकर बातचीत की गयी.
लोगों ने बताया कि मुखिया ने तो काम किया है लेकिन पंचायत समिति सदस्य ने लोगों को ठगा है. इसलिए पंचायत समिति सदस्य को बदलने के लिए वोट करेंगे. बता दें कि सनहौला में 8 अक्टूबर को मतदान होगा. इसे लेकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. घर-घर जनसंपर्क शुरू कर दिया.
वोटर मुरली यादव ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य ने तो काम किया ही नहीं किया है. इसलिए इस बार बदलेंगे. बहादुर यादव ने बताया कि उन्हें आवास योजना का लाभ मिला है, पानी भी घर आ रहा है लेकिन सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. सड़क पर नाले का गंदा पानी बहता रहता है. ब्रजकिशोर मंडल ने बताया कि इस बार सभी प्रतिनिधि को बदलेंगे.
ये भी पढ़ें: जिस पंचायत भवन का CM नीतीश ने उद्घाटन किया.. उसके खिड़की दरवाजे तक उखाड़ ले गए चोर
सतन यादव ने बताया कि पंचायत में पंचायत समिति ने तो कोई काम नहीं किया है लेकिन बाकी प्रतिनिधियों ने काम किया है. चंदन कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में नाले का आधा ही निर्माण हुआ है. पानी भी ठीक से नहीं मिल रहा है.
पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी के प्रतिनिधि सुबोध पासवान ने बताया कि अभी जनसंपर्क के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. वे यदि निर्वाचित होते हैं तो सबसे पहले इस गांव में एक मंदिर है, जहां लोगों को पूजा करने में काफी परेशानी होती है. मंदिर जाने के लिए बने बने रास्ते में एक से डेढ़ फीट पानी जमा रहता है. उस गंदे पानी से होकर गांव के लोगों को मंदिर जाना पड़ता है. इसलिए सबसे पहले उसका निर्माण कराएंगे.
इसके अलावा अपने क्षेत्र के सभी वार्ड और गांव में जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान करेंगे. भ्रष्टाचार रोकने के लिए काम करेंगे. स्कूली व्यवस्था को ठीक करेंगे. पंचायत में जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, उसे बनवाएंगे. अनाज सही से मिले इसको लेकर काम करेंगे.
सनहौला पंचायत में 8412 मतदाता है. इसमें से 4376 पुरुष मतदाता जबकि 4035 महिला मतदाता हैं. इस पंचायत में प्रखंड का मुख्यालय भी है. पंचायत के बीचोंबीच घोघा-पंजवारा स्टेट हाईवे है. इसलिए इस पंचायत में मुख्य सड़क की समस्या नहीं है.
ये भी पढ़ें: अरार पंचायत का कुछ ऐसा हाल! न आवास न पानी...बाढ़ में बह गया घर... नहीं सुनने वाला कोई दर्द