ETV Bharat / state

भागलपुर: ट्रक और स्कॉर्पियो में भिड़ंत, एक की मौत

जिले से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.

one person died in road accident
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 3:32 PM IST

भागलपुर: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकनपुर चौक NH-31 पर मिनी ट्रक और स्कॉर्पियो की भीड़ंत हो गई. यह घटना ओवरटेक करने के दौरान घटित हुई है. वहीं मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

ओवरटेक के दौरान हादसा
यह घटना सुबह लगभग 6:30 की है. घटनास्थल पर मौजूद चौकीदार ने बताया कि वह गश्ती दल के साथ एनएच पर ही भ्रमण कर रहा था. तभी अचानक ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हो गया. इस गटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मृत व्यक्ति की पहचान बांका के कुमारपुर निवासी विनोद कुमार चौधरी (42) के रूप में की गई है.
वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज
इस घटना में स्कार्पियो चालक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं दूसरी ओर मृतक विनोद कुमार चौधरी के बड़े भाई जयंत कुमार ने गोपालपुर थाना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया है.
परिजनों को सौंपा गया शव
इस मौके पर मौजूद गोपालपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

भागलपुर: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकनपुर चौक NH-31 पर मिनी ट्रक और स्कॉर्पियो की भीड़ंत हो गई. यह घटना ओवरटेक करने के दौरान घटित हुई है. वहीं मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

ओवरटेक के दौरान हादसा
यह घटना सुबह लगभग 6:30 की है. घटनास्थल पर मौजूद चौकीदार ने बताया कि वह गश्ती दल के साथ एनएच पर ही भ्रमण कर रहा था. तभी अचानक ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हो गया. इस गटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मृत व्यक्ति की पहचान बांका के कुमारपुर निवासी विनोद कुमार चौधरी (42) के रूप में की गई है.
वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज
इस घटना में स्कार्पियो चालक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं दूसरी ओर मृतक विनोद कुमार चौधरी के बड़े भाई जयंत कुमार ने गोपालपुर थाना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया है.
परिजनों को सौंपा गया शव
इस मौके पर मौजूद गोपालपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.