भागलपुर: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकनपुर चौक NH-31 पर मिनी ट्रक और स्कॉर्पियो की भीड़ंत हो गई. यह घटना ओवरटेक करने के दौरान घटित हुई है. वहीं मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.
ओवरटेक के दौरान हादसा
यह घटना सुबह लगभग 6:30 की है. घटनास्थल पर मौजूद चौकीदार ने बताया कि वह गश्ती दल के साथ एनएच पर ही भ्रमण कर रहा था. तभी अचानक ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हो गया. इस गटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मृत व्यक्ति की पहचान बांका के कुमारपुर निवासी विनोद कुमार चौधरी (42) के रूप में की गई है.
वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज
इस घटना में स्कार्पियो चालक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं दूसरी ओर मृतक विनोद कुमार चौधरी के बड़े भाई जयंत कुमार ने गोपालपुर थाना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया है.
परिजनों को सौंपा गया शव
इस मौके पर मौजूद गोपालपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.