भागलपुरः बिहार के भागलपुर में महिला से एक लाख रुपए की छिनतई (snatching In Bhagalpur) का मामला सामने आया है. जिसके बाद महिला की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रेलवे उल्टा पुल के पास का है. जहां महिला से 1 लाख 20 हजार रुपए उड़ा लिए गए. महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ेंः रोहतास में रिटायर्ड शिक्षक से 1.70 लाख रुपया उड़ाया, बैंक से पीछे लग गए थे बदमाश
बाइक सवार ने दिया घटना को अंजामः पीड़ित महिला रणजी देवी ने बताया कि वह बैंक से 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल कर बेटी के साथ घर जा रही थी. जैसे ही वह सुंदरपुर रेलवे उल्टा पुल के समीप पहुंची तभी अचानक बाइक सवार दो अपराधी मेरी पुत्री के हाथ से रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. सूचना पाते ही पीरपैंती थाना घटनास्थल पर पहुंच महिला से पूछताछ की.
जमीन खरीदने के लिए थे रुपएः रणजी देवी ने बताया कि जमीन खरीदी थी, उसी का रुपए देना था. इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक से 1 लाख 20 हजार रुपए की निकासी की थी. रुपए निकाल कर घर जा रही थी. उसकी 14 वर्षीय पुत्री के हाथ में पैसे वाला बैग था. घर जाने के क्रम में बाइक सवार दो झपटमारों ने पैसों से भरा बैग छीनकर फरार है गए. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला से पूछताछ कर जांच कर रही है.