भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज विधानसभा में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित पांडे की अध्यक्षता में एक सभागार में संपन्न किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन पूर्व विधान पार्षद पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया.
संगठन तैयार करने को लेकर तैयारियां
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने कहा कि विधानसभा के 325 बूथ पर मजबूती से संगठन तैयार करने को लेकर काफी मेहनत की गई है. शत-प्रतिशत बूथों पर संगठन बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि वर्चुअल मीटिंग के बाद यह फिजिकल मीटिंग का पहला मौका है. केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के सरकार ने कोरोना में बेहतर काम किया है.
एनडीए लड़ेगा चुनाव
पूरे 243 विधानसभा सीटों पर एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगा. इस चुनाव में विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने जारी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रदेश उपाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षों को बताई. इसके साख ही तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया.इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार भाजपा है. उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में जाकर शत-प्रतिशत बूथ पर पोलिंग को लेकर कार्य तेज की जाएगी. वहीं आने वाले दो महीने में पार्टी और संगठन की मजबूती में लगाना होगा. इससे एनडीए प्रत्याशी की जीत भारी बहुमत से हो सके. सुल्तानगंज सीट पर दावा मजबूत है यदि पार्टी टिकट देगी तो, यहां उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा के जीत की उम्मीद
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि जब सुल्तानगंज भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में था, तब प्रत्याशी सुशील मोदी और सहानवाज हुसैन को सबसे ज्यादा वोट सुल्तानगंज विधानसभा से ही मिला था. ऐसे में विधानसभा का टिकट अगर भाजपा को मिला तो, पूरे बिहार में सबसे बड़े मार्जिन से जीत होगी.
शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक बनाई जाएगी टोली
सुल्तानगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला भाजपा के उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा कि शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा मजबूती से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धिया जन-जन तक पहुंचाएगी. बूथ स्तर तक भाजपा का संघटन तैयार हो चुका है. वहीं आने-वाले समय में बूथ जीतों चुनाव जीतों के नारे को लेकर कार्यकर्ता बूथ तक जाएंगे.
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन
इस कार्यक्रम को भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे पूर्व ने भी संबोधित किया. इस मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह, सुल्तानगंज विधानसभा के प्रभारी मुकेश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कन्हाई मंडल, जिला महामंत्री देवदत्त घोष, अभिनव महिला मोर्चा की जिला मंत्री डॉ अलका चौधरी, भागलपुर जिला के प्रभारी रामानंद चौधरी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह, अरुण चौधरी समेत पांचों मंडल के अध्यक्ष काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें. इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी और डॉ. दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.