भागलपुर: शहर के आकाशवाणी चौक स्थित शिव शक्ति मंदिर में भारत रक्षा मंच इकाई द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया. भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपक भी जलाया. वहीं 1947 में भारत विभाजन के दौरान मारे गए लाखों हिंदुओं को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान अखंड भारत बनाने का संकल्प भी लिया गया.
लाखों हिंदूओं को दी गई श्रद्धांजलि
जिला संगठन मंत्री सचिन अभिषेक ने बताया कि 1947 को जब देश आजाद हुआ था, उस दौरान देश का विभाजन हिंदुस्तान और पाकिस्तान कर किया गया. 14 अगस्त के दिन हम लोग या राष्ट्रवाद में जो आस्था रखते हैं. हिंदू संगठन आज के दिन को अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाते हैं और उस समय मारे गए हिंदू भाइयों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह हम लोगों ने राम मंदिर को लेकर जीत हासिल की है, उसी तरह अखंड भारत भी बनाने में कामयाब होंगे.
कार्यकर्ता ने लगाए नारे
इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उन्हें नमन करते हुए दीप जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाये.