भागलपुरः जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 643 हो गया है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भागलपुर में 4 दिन का लॉकडाउन रहेगा. इस बात की जानकारी जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने दी.
26 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही भागलपुर का आंकड़ा पूरे बिहार में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भागलपुर के कुल 643 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. भागलपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया मामला
पूरे जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा बढ़ी है. इस बढ़ते हुए संक्रमण को जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लेते हुए सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है. नए 26 संक्रमित मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 643 पर पहुंच गया है. वहीं, दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि अब तक 452 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
186 संक्रमित मरीज अभी भी इलाजरत
वहीं, जिले में 186 लोग अभी भी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाजरत हैं. जिला प्रशासन ने बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखकर चार दिनों तक शहरी क्षेत्र में सामान्य आवाजाही पर रोक लगाया है. कोरोना वायरस का संक्रमण भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 12,525, अब तक 102 की मौत
कई इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया गया है. ताकि स्थानीय लोगों के बीच में ज्यादा संक्रमण नहीं फैले. साथी साथ भागलपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में 9 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक सामान्य आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. कुछ जरूरी विभागों को छोड़कर सभी चीजों को अगले 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.