भागलपुर: बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और संघ विचारक केएन गोविंदाचार्य अध्ययन प्रवास पर निकले हैं. इस दौरान दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. यहां संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि तीन तलाक और अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के अलावा राम मंदिर और नई शिक्षा नीति जैसे कुछ बड़े काम इस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं. इससे पहले इसके बारे में सिर्फ चर्चा होती थी. अब बदलाव हुई है. नरेंद्र मोदी सरकार की इस संस्कृति और साहसिक कदम से लोगों का उत्साह बढ़ा है. इससे देश का आत्मविश्वास भी बढ़ा है.
स्वदेशी अपनाने की अपील
आनंद राम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में प्रेस को संबोधित करते हुए केएन गोविंदाचार्य ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी सामान के इस्तेमाल से ही देश को मजबूत किया जा सकता है. जरूरत में स्वदेशी और मजबूरी में विदेशी चीजों का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम और भारत माता की जय कहना अच्छी बात है. प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प अच्छा है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही देश में रामराज स्थापित होगा.
अध्ययन प्रवास पर केएन गोविंदाचार्य
बता दें कि केएन गोविंदाचार्य 1 सितंबर से अध्ययन प्रवास पर हैं. इस दौरान दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे हैं. यहांआनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में उन्होंने एक व्याख्यान में हिस्सा लिया है. जिले के प्रसिद्ध बुढ़ानाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इसके बाद बरारी सीढ़ी घाट पर आयोजित गंगा पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए.