ETV Bharat / state

भागलपुरः शिविर में मौजूद लोगों के बीच बांटे गए जरूरत के सामान - 8 स्थानों पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था

सहायक जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिविर में मौजूद लोगों के बीच जरूरत के सामान को बांटा गया. जिसमें कपड़े और बर्तन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यहां रह रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 7:37 PM IST

भागलपुरः जिले में राज्य सरकार के निर्देश के बाद कम्युनिटी किचन में रह रहे लोगों के बीच जरूरत के सामानों का वितरण किया गया. यह सहायक जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया. इसमें शिविर में रह रहे करीब 30 लोगों के बीच गमछा, गंजी, साड़ी और बर्तन सहित अन्य सामान बांटे गए.

8 स्थानों पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था
बता दें कि शहर में 8 स्थानों पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. जहां रोज 5 हजार से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है. 8 स्थानों में से 2 स्थान टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और दल्लू बाबू धर्मशाला दोनों में आवास की व्यवस्था की गई है. यहां अलग-अलग जगहों के करीब 30 लोग रह रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

लोगों की मदद के लिए तैयार है प्रशासन
सहायक जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिविर में मौजूद लोगों के बीच जरूरत के सामान को बांटा गया. जिसमें कपड़े और बर्तन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यहां रह रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. शिविर में वह सुरक्षित हैं और जिला प्रशासन उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं.

लोगों के बीच बांटा गया सामान
शिविर में मौजूद लोगों को बर्तन, कपड़े, नहाने और कपड़े धोने के लिए साबुन, हैंडवॉश, सैनिटाइजर और शैंपू दिया गया है. मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार झा, आपदा प्रबंधन विभाग के डिप्टी कलेक्टर और जगदीशपुर अंचल के अंचल अधिकारी सोनू भगत मौजूद थे.

भागलपुरः जिले में राज्य सरकार के निर्देश के बाद कम्युनिटी किचन में रह रहे लोगों के बीच जरूरत के सामानों का वितरण किया गया. यह सहायक जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया. इसमें शिविर में रह रहे करीब 30 लोगों के बीच गमछा, गंजी, साड़ी और बर्तन सहित अन्य सामान बांटे गए.

8 स्थानों पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था
बता दें कि शहर में 8 स्थानों पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. जहां रोज 5 हजार से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है. 8 स्थानों में से 2 स्थान टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और दल्लू बाबू धर्मशाला दोनों में आवास की व्यवस्था की गई है. यहां अलग-अलग जगहों के करीब 30 लोग रह रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

लोगों की मदद के लिए तैयार है प्रशासन
सहायक जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिविर में मौजूद लोगों के बीच जरूरत के सामान को बांटा गया. जिसमें कपड़े और बर्तन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यहां रह रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. शिविर में वह सुरक्षित हैं और जिला प्रशासन उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं.

लोगों के बीच बांटा गया सामान
शिविर में मौजूद लोगों को बर्तन, कपड़े, नहाने और कपड़े धोने के लिए साबुन, हैंडवॉश, सैनिटाइजर और शैंपू दिया गया है. मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार झा, आपदा प्रबंधन विभाग के डिप्टी कलेक्टर और जगदीशपुर अंचल के अंचल अधिकारी सोनू भगत मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.