ETV Bharat / state

Flood In Bhagalpur: बाढ़ के पानी से कटी NH 31 सड़क, 22 गांवों का संपर्क शहर से टूटा, 5 हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद

नवगछिया में गंगा नदी ने विकराल रूप ले लिया है. नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर के सिमरिया से NH 31 को जाने वाली सड़क आजमाबाद के पास बाढ़ के पानी के दवाब के कारण कट गई. जिससे 22 गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है.

नवगछिया में गंगा नदी का विकराल रुप
भागलपुर में बाढ़ के पानी से टूटी सड़क
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 5:58 PM IST

नवगछिया में गंगा नदी का विकराल रुप

भागलपुर: नवगछिया में बाढ़ का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. शहर से 22 गांवों का संपर्क टूटने के बाद लोगों ने नाव को आवागमन जरिया बनाया है, जबकि यह जोखिम से भरा है. मजबूरी में लोगों ने इस तरीके को अपनाया है. सड़क कट जाने के कारण क्षेत्र के सिमरिया, पकड़ा, भीमदास टोला, आजमाबद, शेरमारी, चापर दियारा सहित 22 गांवो के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः Flood In Bhagalpur: भागलपुर के इस इलाके में बाढ़ की होती है छुट्टी, स्कूल के छात्र परेशान.. जानें क्या है मामला

22 गांवों का संपर्क शहर से टूटाः आजमाबाद के पास करीब 30 फीट चौड़े कटान स्थल पर नाव के सहारे ही लोग आवागमन कर रहे हैं. अपना वाहन भी इसी के सहारे लोग पार कर रहे है. इस सड़क का निर्माण 7 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कराया गया था. ग्रामीणों ने कहा कि 22 गांवों का संपर्क कट गया है. अब NH 31 जाने के लिए 10 किलोमीटर ज्यादा घूम कर जाना होगा. गांव के लोगों के लिए आजमाबाद होकर जाना ही विकल्प था, लेकिन यह भी कट गया है.

सड़क कटने के बाद नाव बनी लोगों का सहारा
सड़क कटने के बाद नाव बनी लोगों का सहारा

'सुध लेने नहीं आए कोई अधिकारी': वहीं सड़क कटने के बाद खेतों में 5 हजार एकड़ में लगी फसल भी बर्बाद हो गई. गांव के लोगों के लिए सुकठिया पंचायत के मुखिया अश्वनी आनंद में नाव की व्यवस्था की है, उनका आरोप है कि सड़क कटने के बाद कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया. वहीं ग्रामीण धीरज कुमार ने बताया कि सड़क कटने से हमलोग को बहुत कष्ट हो रहा है, आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. मुखिया के द्वारा अभी एक नाव दिया गया है, वही आखिरी सहारा है.

"आने जाने में दिक्कत हो रही है, ये सड़क NH 31 तक गई है, नाव के सहारे ही आवागमन करना पड़ रहा है. मुखिया के द्वारा नाव दिया गया है, कोई अधिकारी यहां पूछने के लिए अब तक नहीं आया है"- रामजी कुमार, ग्रामीण

10 से 15 हजार की आबादी प्रभावित: वहीं सुकठिया बाजार पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार ने कहा कि ये सड़क मुख्य सड़क है. सिमरिया से NH 31 तक जाने के लिए, 6-7 वर्ष से यह सड़क था, इसमें कहीं भी सुलेइस गेट का निर्माण नहीं है. जिससे पानी का दवाब इस सड़क पर ज्यादा हो गया. पानी का रिसाव होते-होते धीरे-धीरे सड़क कट गया. इससे 10 से 15 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

एसडीएम ने कही व्यवस्था की बातः इस सिलसिले में नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई है, गोपालपुर में ग्रामीण कार्य विभाग की एक सड़क है, जो गंगा के पानी के प्रवाह से कट गई है. वहां विभाग के अभियंता और अंचलाधिकारी को जानकारी है. वहां के पकड़ा गांव के लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है. स्थानीय तौर पर वहां नाव की व्यवस्था की जा रही है. कटाव स्थल के दोनों तरफ अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि लाल झंडा लगवा दें, ताकि लोगों को पता चले की यहां सड़क पर कटाव हुआ है.

"विभाग के अभियंता और अंचलाधिकारी को जानकारी है. वहां के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहां नाव की व्यवस्था की जा रही है. अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जल्द कोई विकल्प निकालें और वहां पर लाल झंडा लगवा दिया जाए, ताकि लोगों को कटाव की जानकारी हो सके"- उत्तम कुमार, एसडीएम, नवगछिया

नवगछिया में गंगा नदी का विकराल रुप

भागलपुर: नवगछिया में बाढ़ का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. शहर से 22 गांवों का संपर्क टूटने के बाद लोगों ने नाव को आवागमन जरिया बनाया है, जबकि यह जोखिम से भरा है. मजबूरी में लोगों ने इस तरीके को अपनाया है. सड़क कट जाने के कारण क्षेत्र के सिमरिया, पकड़ा, भीमदास टोला, आजमाबद, शेरमारी, चापर दियारा सहित 22 गांवो के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः Flood In Bhagalpur: भागलपुर के इस इलाके में बाढ़ की होती है छुट्टी, स्कूल के छात्र परेशान.. जानें क्या है मामला

22 गांवों का संपर्क शहर से टूटाः आजमाबाद के पास करीब 30 फीट चौड़े कटान स्थल पर नाव के सहारे ही लोग आवागमन कर रहे हैं. अपना वाहन भी इसी के सहारे लोग पार कर रहे है. इस सड़क का निर्माण 7 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कराया गया था. ग्रामीणों ने कहा कि 22 गांवों का संपर्क कट गया है. अब NH 31 जाने के लिए 10 किलोमीटर ज्यादा घूम कर जाना होगा. गांव के लोगों के लिए आजमाबाद होकर जाना ही विकल्प था, लेकिन यह भी कट गया है.

सड़क कटने के बाद नाव बनी लोगों का सहारा
सड़क कटने के बाद नाव बनी लोगों का सहारा

'सुध लेने नहीं आए कोई अधिकारी': वहीं सड़क कटने के बाद खेतों में 5 हजार एकड़ में लगी फसल भी बर्बाद हो गई. गांव के लोगों के लिए सुकठिया पंचायत के मुखिया अश्वनी आनंद में नाव की व्यवस्था की है, उनका आरोप है कि सड़क कटने के बाद कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया. वहीं ग्रामीण धीरज कुमार ने बताया कि सड़क कटने से हमलोग को बहुत कष्ट हो रहा है, आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. मुखिया के द्वारा अभी एक नाव दिया गया है, वही आखिरी सहारा है.

"आने जाने में दिक्कत हो रही है, ये सड़क NH 31 तक गई है, नाव के सहारे ही आवागमन करना पड़ रहा है. मुखिया के द्वारा नाव दिया गया है, कोई अधिकारी यहां पूछने के लिए अब तक नहीं आया है"- रामजी कुमार, ग्रामीण

10 से 15 हजार की आबादी प्रभावित: वहीं सुकठिया बाजार पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार ने कहा कि ये सड़क मुख्य सड़क है. सिमरिया से NH 31 तक जाने के लिए, 6-7 वर्ष से यह सड़क था, इसमें कहीं भी सुलेइस गेट का निर्माण नहीं है. जिससे पानी का दवाब इस सड़क पर ज्यादा हो गया. पानी का रिसाव होते-होते धीरे-धीरे सड़क कट गया. इससे 10 से 15 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

एसडीएम ने कही व्यवस्था की बातः इस सिलसिले में नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई है, गोपालपुर में ग्रामीण कार्य विभाग की एक सड़क है, जो गंगा के पानी के प्रवाह से कट गई है. वहां विभाग के अभियंता और अंचलाधिकारी को जानकारी है. वहां के पकड़ा गांव के लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है. स्थानीय तौर पर वहां नाव की व्यवस्था की जा रही है. कटाव स्थल के दोनों तरफ अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि लाल झंडा लगवा दें, ताकि लोगों को पता चले की यहां सड़क पर कटाव हुआ है.

"विभाग के अभियंता और अंचलाधिकारी को जानकारी है. वहां के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहां नाव की व्यवस्था की जा रही है. अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जल्द कोई विकल्प निकालें और वहां पर लाल झंडा लगवा दिया जाए, ताकि लोगों को कटाव की जानकारी हो सके"- उत्तम कुमार, एसडीएम, नवगछिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.