ETV Bharat / state

Bhagalpur News: नवगछिया में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की हत्या मामले का आरोपी खगड़िया में धराया

नवगछिया में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया से गिरफ्तार कर लिया है.

raw
raw
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 11:04 PM IST

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज

भागलपुर (नवगछिया): बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव के मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई को भवानीपुर में दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी थी (Mukhiya representative brother murder case). वारदात के बाद आरोपी बृजेश यादव मौके से फरार हो गया था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन किया. जिसके बाद टीम आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

भवानीपुर में फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार: नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड के नामजद अभियुक्त बृजेश यादव को खगड़िया जिले के महेशखूंट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी किराए के मकान में छिपा हुआ था. जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बाकी बचे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्रजेश यादव की गिरफ्तारी उनके लिए उपलब्धि है.

खगड़िया से हुई बृजेश यादव की गिरफ्तारी: नवगछिया एसपी ने बताया कि बृजेश यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पूर्व के झगड़े को लेकर हत्या की थी. इस छापामारी अभियान में रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल, चंदन कुमार और डीआईयू की टीम शामिल है. नवगछिया एसपी ने बताया कि बृजेश यादव के ऊपर अन्य कांडों में रंगरा सहित अन्य कई थानों में मामले दर्ज हैं. बृजेश यादव के आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं अन्य जिलों में भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज

भागलपुर (नवगछिया): बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव के मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई को भवानीपुर में दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी थी (Mukhiya representative brother murder case). वारदात के बाद आरोपी बृजेश यादव मौके से फरार हो गया था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन किया. जिसके बाद टीम आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

भवानीपुर में फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार: नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड के नामजद अभियुक्त बृजेश यादव को खगड़िया जिले के महेशखूंट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी किराए के मकान में छिपा हुआ था. जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बाकी बचे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्रजेश यादव की गिरफ्तारी उनके लिए उपलब्धि है.

खगड़िया से हुई बृजेश यादव की गिरफ्तारी: नवगछिया एसपी ने बताया कि बृजेश यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पूर्व के झगड़े को लेकर हत्या की थी. इस छापामारी अभियान में रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल, चंदन कुमार और डीआईयू की टीम शामिल है. नवगछिया एसपी ने बताया कि बृजेश यादव के ऊपर अन्य कांडों में रंगरा सहित अन्य कई थानों में मामले दर्ज हैं. बृजेश यादव के आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं अन्य जिलों में भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.