भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक मां ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी (Mother Killed Her Daughter in Bhagalpur). दूसरे के घर में टीवी देखने जाने के कारण मां ने बेटी को पीटा और फिर मौत के घाट उतार दिया. घटना रंगरा सहायक थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चापर दियारा गांव में रहने वाली मनीषा कुमारी (15) अक्सर मोबाइल फोन पर व्यस्त रहती थी और अक्सर बात करती रहती थी. उसकी मां सोमा देवी को यह पसंद नहीं आता था.
यह भी पढ़ें- Begusarai News : '...पापा ने मारी गोली', बेटे ने बताया कैसे हुई मां की हत्या
बताया जाता है कि मनीषा के पिता अरुण मंडल ने दो विवाह किया है. पहली पत्नी से तीन बेटी है, जिसमें मृतका मनीषा कुमारी सबसे छोटी बेटी थी. मनीषा अपनी दादी और सौतेली मां सोमा देवी के साथ रहती थी. रंगरा ओपी के प्रभारी चनवीर यादव ने बताया कि आरोप है कि गुरुवार देर शाम मनीषा पास के ही एक घर में टीवी देखने गई थी. सौतेली मां वहां पहुंच गई और मनीषा की जमकर पिटाई कर दी, जिसका विरोध उसने किया.
आरोप है कि पिटाई का विरोध करने के दौरान मां ने बेटी मनीषा का गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. प्रभारी चनवीर यादव ने बताया कि मृतका की बड़ी बहन विशाखा देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी सोमा देवी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बारे में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी दी है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP