भागलपुर: जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय बड़ीनाकी में दो बूथों पर मतदान 80 प्रतिशत से अधिक रहा. इस मतदान केंद्र पर बूथ संख्या-330 में 795 और बूथ संख्या-329 में 776 मतदाता है. दोपहर 3:00 बजे तक दोनों बूथों पर 80% मतदान का प्रयोग किया जा चुका था.
बूथ के अंदर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
बूथ कैपचरिंग की सूचना मिलने पर मतदान केंद्र के अंदर और बाहर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा दिखाई दिया. इसे रोकने के लिए किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहीं नहीं मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी के लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतल,चाय और बिस्कुट लाया जा रहा था.
ज्यादा मतदान पर खड़े हुए सवाल
पूरे कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में मतों के प्रतिशत की बात की जाए तो 55% रही. ऐसे में इन दोनों बूथों पर इतनी बड़ी संख्या में मतदान होना कई सवाल खड़े कर रहा है. वहीं मौजूद भाजपा और कांग्रेस के पोलिंग एजेंट भी कैमरे के सामने कुछ भी आकर कहने से इनकार कर दिया है. इस दौरान पाया गया कि कहीं 52% तो कहीं 51% और कहीं 49% मतदान का प्रयोग किया गया था. ऐसे में बड़ीनाकी मध्य विद्यालय में मत प्रतिशत 80 प्रतिशत से ऊपर होना निष्पक्ष मतदान के ऊपर सवाल खडे कर रहा है.