भागलपुरः जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है. जिले में बुधवार को 338 मरीज मिले थे, जबकि गुरुवार को 601 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,243 हो गई है. जिले में अभी कोरोना के 2127 सक्रिय मरीज हैं. जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है.
ज्यादातर मोहल्ले बने कंटेनमेंट जोन
कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादातर मामले शहरी क्षेत्र में मिल रहे हैं. लिहाजा शहर के आधे से अधिक मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया दिया गया है. सघनता से लोगों की जांच की जा रही है. वहीं जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने शहर के आदमपुर ,अलीगंज, ईशाकचक, ततारपुर समेत दर्जन भर से अधिक कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और लोगों से घरों में रहने की अपील की. जिलाधिकारी के साथ भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया, एडीएम राजेश झा राजा, सदर एसडीओ आशीष नारायण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः रांची HC में सेनेटाइजेशन के चलते टली लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई
बुधवार को मिले थे 338 मरीज
गौरतलब हो कि बुधवार को जिले में कुल 338 से संक्रमित मिले थे, जिसमें से 88 संक्रमित मरीज शहरी क्षेत्र के थे. इन मरीजों में 33 युवा भी शामिल हैं. अकेले भीखनपुर मोहल्ले में 16 मरीज मिले. यहां एक ही परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव पाए गए. वहीं ततारपुर में 3 परिवार के 7 लोग संक्रमित मिले.
डीएम कर रहे निरीक्षण
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जहां मरीज मिले हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वे लगातार उन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ हीं कोविड प्रोटोकॉल को पर हाल में लागू कर करने का निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने लोगों से कोरोना के लक्षण पाये जाने पर तुरंत जांच करवाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ेंः पटना DM का निर्देश: अस्पतालों में अब होगी 90% ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई, भंडारण पर रोक
जिले में अभी 107 कंटेनमेंट जोन
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 107 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिसमें से अधिक शहरी क्षेत्र में हैं. वहीं सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए जुट रहे भीड़ पर भी उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के अलावा भागलपुर शहर में चार पीएचसी है. जहां आसानी से लोग जांच करवा सकते हैं. लोगों से भीड़भाड़ कम करने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ेंः NMCH बनेगा कोविड डेडिकेटेड अस्पताल: मंगल पांडेय
ये इलाके बने हैं कंटेनमेंट जोन
शहर के लालबाग, जीरोमाइल, नवाब कॉलोनी, साहिबगंज मोहल्ला, एमजी रोड, रामसर, कुतुबगंज, लालूचक, सराय, मुंदीचक ,खंजरपुर ,मंदरोजा, कोतवाली चौक, बरहपुरा, चुनिहारी टोला, सच्चिदानंद नगर, बड़ी पोस्ट ऑफिस के पीछे मरीज मिलने का बाद इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.