भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में आधार कार्ड बनाने के एवज में अवैध वसूली की जा रही है. सोमवार को आधार केंद्र नारायणपुर (Aadhaar Center Narayanpur) से यह शिकायत मिली. कथित रूप से कर्मी के द्वारा आधार कार्ड बनाने के नाम पर एक सौ रुपये वसूले जा रहे थे. प्रखंड परिसर में आधार केंद्र में सुपरवाइजर ऑपरेटर आधार कर्मी मधेपुरा के पुरैनी गांव का संजीव कुमार है. बताया जाता है कि संजीव कुमार को अवैध वसूली में उसका बहनोई सहयोग करता था.
इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur News: BDO कार्यालय में चोरी, खिड़की से घुसकर बैटरी-एलसीडी समेत अन्य सामान लेकर चोर फरार
क्या है मामलाः बहनोई का नाम सोनू कुमार बताया जाता है. मधेपुरा जिला अंतर्गत रूपौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का रहने वाला है. दोनों के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में बीडीओ हरिमोहन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोमवार को शाहपुर की फुदो देवी अपने पुत्र हर्ष राज का नया आधार कार्ड बनाने के लिए आधार केंद्र नारायणपुर पहुंची थी. जहां आधार कर्मी संजीव कुमार ने सोनू कुमार के सहयोग से एक सौ ले लिया. जबकि नया आधार कार्ड बनाने में रुपया लेने का नियम नहीं है.
बीडीओ ने दिया था आवेदनः मामले की जानकारी बीडीओ हरिमोहन कुमार को हुई. उन्होंने आधार कर्मी संजीव कुमार से पूछताछ करते हुए फूदो देवी के आवास पर पहुंचकर उससे जानकारी ली. फुदो देवी ने भी बीडीओ हरिमोहन कुमार को कहा कि पुत्र का आधार कार्ड बनाने के एवज में आधार कर्मी ने एक सौ रुपये लिये हैं. शिकायत को सही पाते हुए रिश्वतखोरी का मामला दर्ज करने के लिए सोनू और संजीव के विरुद्ध आवेदन दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur News: जिसे मरा हुआ समझ रहा था परिवार, वह 6 साल से पंजाब जेल में है बंद.. दोस्त के पत्र से खुलासा
आर्थिक शोषण हो रहा: मालूम हो कि यह नया मामला नहीं है. इससे पहले भी एक मामला प्रकाश में आया था. लोगों से नया कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली हो रही है. आधार कर्मी और उसका बहनोई मिलकर आधार कार्ड में सुधार करवाने के बदले जो तय की गई राशि है उससे ज्यादा की वसूली करता है. गरीब लोगों का आर्थिक शोषण होता है.