भागलपुर (नवगछिया): बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर के ऐतिहासिक गुवारीडीह टीले को बचाने के लिये जल संसाधन विभाग के माध्यम से धारा परिवर्तन और कटाव निरोधक कार्य किया जा रहा है. इस कार्य का जायजा लेने बिहपुर विधानसभा के विधायक कुमार शैलेन्द्र पहुंचे. इस मौके पर विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि उन्हें सूचना मिली है कि गुवारीडीह बहियार में अपराधी चहल कदमी करते हैं. विधायक ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा एरिया खाली कर दें, नहीं तो निश्चित रूप से गंभीर परिणाम भोगेंगे.
इसे भी पढ़ें: कैमूर में पर्यवेक्षण और बाल गृह का निर्माण कार्य शुरू, 9 करोड़ रुपये की आयेगी लागत
संवेदक को किया आश्वस्त
विधायक कुमार शैलेन्द्र ने कार्य कर रहे संवेदक को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे खुलकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. वह हमेशा से अपराधियों को सबक सिखाते रहे हैं और अगर अपराधी कुछ हरकत करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें गंभीर सबक दिया जाएगा.
24 गांवों को किया जा सकता है सुरक्षित
मालूम हो कि गुवारीडीह में कटाव निरोधक कार्य काफी पहले शुरू हो गया था. पिछले दिनों कोसी की धार को परिवर्तित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया था. इस दौरान विधायक के साथ कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे. विधायक ने कहा कि गुवारीडीह प्रोजेक्ट उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. धारा परिवर्तित हो जाने से गुवारीडीह के टीला पूरी तरह से सुरक्षित हो ही जाएगा. वहीं दूसरी तरफ इलाके के 24 गांवों को भी सुरक्षित करते हुए हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन को बचाया जा सकेगा. विधायक ने कहा कि वर्तमान में कई ऐसे किसान हैं, जिनके खेतों से कोसी नदी प्रवाहित हो रही है. धारा परिवर्तित हो जाने के बाद ऐसे किसान अपनी रैयती जमीन पर पुनः खेती कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: 14 करोड़ की लागत से छरकी बांध की मरम्मती, 15 मई तक पूरा करने का लक्ष्य
15 से 20 मई तक कार्य होगा पूरा
विधायक ने कहा कि उन्होंने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों और ठेका एजेंसी से बातचीत की है. निश्चित रूप से 15 से 20 मई तक धारा मोड़ने का कार्य पूर्ण हो जाएगा. विधायक ने कहा कि धारा परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के बाद कोसी अपने पुराने रास्ते से बहेगी. नई धारा 6 किमी लंबी, 30 मीटर चौड़ी और 6 मीटर गहरी होगी.