ETV Bharat / state

भागलपुरः विधायक अजीत शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, लाभुकों को जल्द राशन कार्ड देने की हिदायत - राशन कार्ड को लेकर बैठक

विधायक अजीत शर्मा ने तैयार राशन कार्ड को लाभुकों के बीच जल्द से जल्द बांटने की हिदायत दी. साथ ही बाहर से आए श्रमिकों का राशन कार्ड भी तत्काल बनाने को कहा.

विधायक अजीत शर्मा
विधायक अजीत शर्मा
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 7:47 PM IST

भागलपुरः सदर विधायक अजीत शर्मा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ राशन कार्ड को लेकर बैठक की. बैठक भागलपुर के परिसदन में आयोजित की गई. जहां एमएलए ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जितने राशन कार्ड तैयार हो चुके हैं. उसका तत्काल वितरण किया जाए. जिससे कि लोगों को लाभ मिले. राशन कार्ड से वंचित परिवारों का सर्वे कराकर उन्हें भी कार्ड जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बैठक करते  विधायक अजीत शर्मा
बैठक करते विधायक अजीत शर्मा

जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराने की हिदायत
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक की है. जिसमें राशन कार्ड से वंचित परिवारों को जल्द से जल्द सर्वे कराकर राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक तैयार राशन कार्ड का वितरण नहीं हो पाया है, जिसे बांटने को कहा गया.

बैठक के दौरान विधायक अजीत शर्मा और अधिकारी

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के लिए मतदाताओं को ऐसे जागरूक करेगा आयोग, बनाई गईं तीन कैटेगरी

तत्काल शुरू होगी श्रमिकों का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया
अजीत शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए हुए श्रमिकों का भी राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू होनी चाहिए. तैयार राशन कार्ड 15 जुलाई के पहले सभी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. इसके बाद आरटीपीएस काउंटर पर छूटे हुए व्यक्तियों को राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही गई है.

बैठक में उपनगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ,आपूर्ति पदाधिकारी सहित वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे.

भागलपुरः सदर विधायक अजीत शर्मा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ राशन कार्ड को लेकर बैठक की. बैठक भागलपुर के परिसदन में आयोजित की गई. जहां एमएलए ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जितने राशन कार्ड तैयार हो चुके हैं. उसका तत्काल वितरण किया जाए. जिससे कि लोगों को लाभ मिले. राशन कार्ड से वंचित परिवारों का सर्वे कराकर उन्हें भी कार्ड जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बैठक करते  विधायक अजीत शर्मा
बैठक करते विधायक अजीत शर्मा

जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराने की हिदायत
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक की है. जिसमें राशन कार्ड से वंचित परिवारों को जल्द से जल्द सर्वे कराकर राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक तैयार राशन कार्ड का वितरण नहीं हो पाया है, जिसे बांटने को कहा गया.

बैठक के दौरान विधायक अजीत शर्मा और अधिकारी

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के लिए मतदाताओं को ऐसे जागरूक करेगा आयोग, बनाई गईं तीन कैटेगरी

तत्काल शुरू होगी श्रमिकों का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया
अजीत शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए हुए श्रमिकों का भी राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू होनी चाहिए. तैयार राशन कार्ड 15 जुलाई के पहले सभी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. इसके बाद आरटीपीएस काउंटर पर छूटे हुए व्यक्तियों को राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही गई है.

बैठक में उपनगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ,आपूर्ति पदाधिकारी सहित वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 20, 2020, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.