भागलपुरः सदर विधायक अजीत शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-49 में दो सड़कों का शिलान्यास किया. सड़क के निर्माण में 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. यह सड़क करीब 4 साल से जर्जर स्थिति में है.
लोगों ने किया था लगातार धरना प्रदर्शन
शहर के वार्ड नंबर-49 के अखाड़ा कंबलगंज और शिवचरण लाल लेन में सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. इस सड़क के निर्माण को लेकर लगातार वार्ड के लोगों ने नगर निगम में धरना प्रदर्शन और सड़क जाम तक किया था. बताया जाता है कि इस रोड को पेन इंडिया ने वाटर सप्लाई के लिए पाइप बिछाने के लिए तोड़ा दिया था, जिसे दोबारा बनाया नहीं गया.
4 साल से टूटी हुई सड़क से ही क्षेत्र के लोगों को आवागमन करना पड़ता था, जिससे काफी परेशानी हो रही थी. खासकर बीमार और गर्भवती महिला को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ेंः पटना नगर निगम के 8 हजार सफाई कर्मी हड़ताल पर, जानिए क्या हैं इनकी मांगें
'समय से काम पूरा कराने की होगी कोशिश'
सड़कों के शिलान्यास के बाद विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि तकरीबन 30 लाख रुपये की लागत से 2 सडकों का शिलान्यास हमने किया है. नगर निगम क्षेत्र के इस वार्ड में दो सड़कें काफी दिनों से जर्जर थी. लोगों की मांग थी, आज उस का शिलान्यास किया है. मेरा प्रयास रहेगा कि इस सड़क को समय से बनवाया जाय, जिससे लोगों को हो रही परेशानी से जल्द से जल्द निजात मिल सके.
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा ,वार्ड पार्षद 49 के श्रीमती शशिकला देवी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक साह ,रविंद्र नाथ यादव ,अभिषेक चौबे सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे.