भागलपुर: जिले के नाथनगर थानाक्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. यहां एक नाबालिग छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया है. मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि परिजनों ने कम उम्र में बेटी की शादी किसी और लड़के के साथ करा दी थी. इसके बाद छात्रा ने ये कदम उठाया.
जानकारी मुताबिक, छात्रा क्लास 9 में पढ़ती है और अभी नाबालिग है. लॉकडाउन के दौरान उसके पड़ोस में अपने ननिहाल एक युवक रुका हुआ था, जिससे छात्रा को प्रेम हो गया. जब घर वालों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने छात्रा की शादी मुंगेर में करा दी. वहीं, छात्रा शादी के तीन दिन बाद ही अपने ससुराल से मायके आ गई और प्रेमी से मिलने की जिद करने लगी.
करने लगी प्रेमी संग आत्महत्या की कोशिश
वहीं, छात्रा किसी तरह अपने प्रेमी के घर जा पहुंची. यहां लड़के के घर वालों ने उसे स्वीकारने से मना करते हुए वापस ससुराल जाने की बात कही. वहीं, कुछ देर बाद छात्रा अचानक लड़के के कमरे में चली गई. यहां उसने खुद को और प्रेमी को कमरे में लॉक कर फांसी लगाने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, लड़का भी सुसाइड करने का प्रयास करने लगा. हालांकि, इससे पहले ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ दोनों को अलग कराया.
पुलिस प्रेमी युगल को थाने ले आई. यहां दोनों पक्षों का बयान लिखा गया. पुलिस के सामने मामले का निष्पादन करना बड़ी चुनौती बन गया है. मामले में कार्रवाई जारी है.