ETV Bharat / state

भागलपुर में नाव पलटने से बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - Boat Sink In Bhagalpur

भागलपुर में नाव पलट गयी. जिसमें में सवार एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं नाव में सवार अन्य लोग तैरकर बाहर निकल गए. इधर, बच्ची की मौत से आक्रोशित लोग ने सड़क पर जमकर बवाल काटा.

भागलपुर में नाव पलटने से बच्ची की मौत
भागलपुर में नाव पलटने से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 11:03 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर एक तरफ जहां गंगा का जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी घुस गया है, तो दूसरी तरफ कई क्षेत्रों में लोगों के डूबने की भी बात सामने आ रही है. ताजा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है. जहां बाढ़ के पानी में नाव पलटने से एक बच्ची की डूबने मौत (Boat Sink In Bhagalpur) हो गयी. बच्ची का शव गंगा नदी से बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना से नाराज लोगों ने घंटों तक विश्वविद्यालय थाना के सड़क को जाम रखा और जमकर बवाल काटा.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया

तैरकर बाहर निकले दर्जन भर लोग: जानकारी के मुताबिक नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर बिंद टोली में बाढ़ आने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. ऐसे में दर्जन भर लोग छोटी नाव पर सवार होकर किसी ऊंचे स्थान जा रहे थे. इसी दरमियान नाव पलट जाने से एक बच्ची की मौत (Minor Girl Died in Bhagalpur) हो गई. जबकि बाकी लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए. मृत बच्ची की पहचान दिलदारपुर निवासी गुलाब महतो के 5 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. बच्ची की मौत से लोगों काफी गुस्सा हो गए और सड़क जाम कर दिया.

"जिला प्रशासन की ओर से दो नाव का परिचालन के लिए दिया गया है.अगर कोई निजी नाव चलाता है तो उस पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा" -स्मिता झा, सीओ, नाथनगर

लोगों ने घंटों रखा सड़क को जाम: प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर घंटों विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग को जाम रखा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कई इलाकों में बाढ़ से पूरे इलाके जलमग्न हो चुके हैं. लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा. प्रभावित लोगों के पास ना तो ठहरने की व्यवस्था है और ना ही आने-जाने के लिए नाव है. लोगों का कहना है कि बाढ़ का पानी गांव में घुस करीब 2 सप्ताह हो गया है, बावजूद इसके सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं किया गया.


यह भी पढ़ें: कैमूर में मासूम की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भागलपुर: बिहार के भागलपुर एक तरफ जहां गंगा का जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी घुस गया है, तो दूसरी तरफ कई क्षेत्रों में लोगों के डूबने की भी बात सामने आ रही है. ताजा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है. जहां बाढ़ के पानी में नाव पलटने से एक बच्ची की डूबने मौत (Boat Sink In Bhagalpur) हो गयी. बच्ची का शव गंगा नदी से बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना से नाराज लोगों ने घंटों तक विश्वविद्यालय थाना के सड़क को जाम रखा और जमकर बवाल काटा.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया

तैरकर बाहर निकले दर्जन भर लोग: जानकारी के मुताबिक नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर बिंद टोली में बाढ़ आने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. ऐसे में दर्जन भर लोग छोटी नाव पर सवार होकर किसी ऊंचे स्थान जा रहे थे. इसी दरमियान नाव पलट जाने से एक बच्ची की मौत (Minor Girl Died in Bhagalpur) हो गई. जबकि बाकी लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए. मृत बच्ची की पहचान दिलदारपुर निवासी गुलाब महतो के 5 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. बच्ची की मौत से लोगों काफी गुस्सा हो गए और सड़क जाम कर दिया.

"जिला प्रशासन की ओर से दो नाव का परिचालन के लिए दिया गया है.अगर कोई निजी नाव चलाता है तो उस पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा" -स्मिता झा, सीओ, नाथनगर

लोगों ने घंटों रखा सड़क को जाम: प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर घंटों विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग को जाम रखा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कई इलाकों में बाढ़ से पूरे इलाके जलमग्न हो चुके हैं. लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा. प्रभावित लोगों के पास ना तो ठहरने की व्यवस्था है और ना ही आने-जाने के लिए नाव है. लोगों का कहना है कि बाढ़ का पानी गांव में घुस करीब 2 सप्ताह हो गया है, बावजूद इसके सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं किया गया.


यह भी पढ़ें: कैमूर में मासूम की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.