भागलपुर: बिहार के उद्योग मंत्री (Industry Minister) सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा है कि जिस तरह बनारस में कार्य हुआ है. उसी तरह भागलपुर रेशम को बढ़ावा दिया जाएगा. औद्योगिक क्षेत्र बरारी में स्थित बियाडा के क्षेत्रीय कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) में बंद पड़े उद्योगों को फिर से चालू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - बिहार में 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना' की होड़, 62 हजार से अधिक आए आवेदन, अब आगे क्या?
भागलपुर बियाडा का निरीक्षण करने के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 'भागलपुर बियाडा में जितने भी रुके हुए कार्य हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. इसको कराने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाएगा. जहां पर लोगों को कम समय में कार्यों के निष्पादन की सुविधा मिलेगी.'
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 7 करोड़ की लागत से छात्रावास का भी कार्य शुरू होना है. बनारस की तर्ज पर इस्टर्न इंडिया में भागलपुर रेशम में बढ़ाना है. क्योंकि यह योजना भागलपुर में भी शुरू हुई थी. बनारस ने इस योजना का सदुपयोग किया, लेकिन भागलपुर ने इसका सदुपयोग नहीं किया. भारत सरकार की इन योजनाओं को इंप्लीमेंट में किया जा रहा है.
उद्योग मंत्री ने कहा कि इसके बाद कई नई योजनाएं लायी जायेगी. खासकर, रेशम को लेकर कई योजनाएं बनाई जा रही है. अब इस रेशमी शहर भागलपुर को रेशम की तरह चमकाना है, उद्योग लगाने में मूलभूत परिवर्तन किया जाएगा. खादी मॉल बनना है. उन्होंने कहा अब यहां उद्योग लगने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के बाद उद्योग के लिए पंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उद्योग विभाग के अधिकारियों, निवेशकों और जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा. बियाडा क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए बंद पड़े कई उद्योगों को फिर से चालू कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. भागलपुर में जो भी रुका हुआ काम है. उसको करवाना मेरा काम है, मेरा फर्ज है और इसे कराकर ही दम लूंगा.
वहीं, बिहार विधानसभा की दो सीटों- कुशेश्वस्थान और तारापुर में उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए प्रचार अब गति पकड़ने लगी है. एनडीए की ओर से बिहार के सभी दिग्गज चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं. उपचुनाव को लेकर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा तारापुर और कुशेश्वरस्थान में एनडीए की जीत तय है. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस का अलग-अलग लड़ने का मतलब लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं. लेकिन राजद-कांग्रेस कितनी भी कोशिश कर ले, दोनों विधानसभाओं में एनडीए की जीत सुनिश्चित है.
यह भी पढ़ें - आज नीतीश की कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी सभा.. NDA के शीर्ष नेता भी भरेंगे हुंकार