भागलपुर: जिले के कहलगांव अनुमंडल के सनहौला थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों में बालू खनन को लेकर फिर से खूनी संघर्ष शुरू हो गया. जिले में बीती रात नगदाहा की ओर से मजदूरी कर लौट रहे दो मजदूरों की जमकर पिटाई की गई, जिसमें छबील मंडल के पुत्र भीषण कुमार और अमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस हादसे में भीषण कुमार के सिर में लोहे रॉड से प्रहार करने से ज्यादा चोटें आई है, जिन्हें सन्हौला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर बेहतर इलाज हेतु भागलपुर भेजा दिया गया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस मामले को लेकर सन्हौला थाना में जख्मी के बयान पर सरकंडा गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद आलम सहित अन्य दो लोगों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के नगदाहा, महियामा , गोविंदपुर, वैसा, चकनत्थू सहित सभी बालू घाटों पर धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन कर प्रत्येक दिन लाखों रुपये की राजस्व चोरी की जा रही है. एक ओर जहां स्थानीय बालू माफियाओं ने सक्रिय होकर लगातार बालू का धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है, वहीं दूसरी और करोड़ों रुपये में बालू का बंदोबस्त लेने वाले अवैध खनन नहीं कर रहे हैं बल्कि वे विधिवत खनन विभाग के आदेश की प्रतीक्षा में है.
दुर्व्यवहार करने पर मामला दर्ज
बालू के अवैध खनन को लेकर कुणाल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अवैध बालू के उठाव पर रोक लगाने की मांग की है. लेकिन विभाग की उदासीनता और बालू माफियाओं की सक्रियता से अभी तक बालू के अवैध उठाव पर रोक नहीं लग पाई है, जिससे प्रत्येक दिन लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. इस मामले को लेकर कई स्थानीय लोगों ने कहा कि बालू के अवैध खनन में स्थानीय प्रशासन से लेकर पदाधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि संलिप्त हैं, जिससे कमीशनखोरी की एक लंबी कड़ी बनती है. इसके साथ ही आला अधिकारियों तक मोटी रकम पहुंचाई जाती है.
वहीं मारपीट के नामजद अपराधी मोहम्मद सज्जाद अपने गाड़ी में जदयू के जिला महासचिव जदयू का बोर्ड लगाकर सरकार का धौंस जमाते हुए बालू के अवैध खनन में सक्रिय हैं. नामजद अपराधी ने क्षेत्र के सभी घाटों पर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए स्थानीय प्रशासन से मिलकर प्रत्येक दिन लाखों रुपये के राजस्व की चोरी की जा रही है. इसके पहले भी इनके ऊपर बालू संबंधित मामले और झारखंड पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है.