ETV Bharat / state

महाराष्ट्र और दिल्ली से हजारों की संख्या में लौट रहे प्रवासी, बिना जांच कराए जा रहे घर

महाराष्ट्र और दिल्ली से बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौटने लगे हैं. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों की कोरोना जांच के लिए व्यवस्था की गई है, लेकिन अधिकतर यात्री बिना जांच कराए ही घर चले जा रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर है. बुधवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली से आए 33 यात्रियों ने जांच कराई, जिनमें से 10 संक्रमित मिले.

Bhagalpur station
भागलपुर स्टेशन
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:05 PM IST

भागलपुर: कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र और दिल्ली में लॉकडाउन जैसी स्थिति है. आगे और स्थिति खराब होने के डर से प्रवासी कामगार घर लौटने लगे हैं. भागलपुर में हजारों की संख्या में प्रवासी महाराष्ट्र और दिल्ली से लौट रहे हैं. इनमें से कई संक्रमित भी मिल रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग बिना जांच कराए ही घर चले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस के 300 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित, 5 की गई जान, PHQ ने जारी किए बचाव निर्देश

बुधवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से हजारों की संख्या में यात्री भागलपुर पहुंचे. ट्रेन से उतरे करीब 33 प्रवासियों ने ही भागलपुर स्टेशन पर लगे जांच शिविर में जांच कराया. 33 में से 10 कोरोना संक्रमित मिले, जिन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौट रहे हैं, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

देखें रिपोर्ट

बिना जांच कराए घर जा रहे प्रवासी
भागलपुर जिला प्रशासन ने प्रवासियों की कोरोना जांच के लिए स्टेशन पर व्यवस्था की है, लेकिन ट्रेन से उतरने वाले अधिकतर प्रवासी बिना जांच कराए ही घर जा रहे हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. गौरतलब है कि स्टेशन पर पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मरीज का पूरा पता नोट किया जा रहा है और मरीज की स्थिति देखने के बाद उसे होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है. गंभीर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. स्टेशन पर 3 टीम को 24 घंटे तैनात किया गया है. स्वास्थ्यकर्मी यात्रियों की जांच एंटीजन किट से करते हैं.

डीएम की अपील खुद को क्वारंटाइन करें बाहर से आने वाले लोग
"जिस किसी में भी कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं वे आगे आकर अपनी जांच कराएं. जो प्रवासी बाहर से आए हैं वे अपने आप को क्वारंटाइन करें. रेलवे स्टेशन के अलावा जिले के सभी पीएचसी में जांच किया जा रहा है. सभी अपने अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच कराएं, जिससे इलाज समय पर किया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके."- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी, भागलपुर

Migrants returning from Delhi
विक्रमशिला एक्सप्रेस से आए प्रवासी.

रोजगार मुहैया कराने की भी है तैयारी
प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उद्योग को लेकर क्लस्टर लगाने की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को उद्योग लगाने को लेकर क्लस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है. जिले में गारमेंट और कृषि संबंधित क्लस्टर की संभावना को तलाशने का निर्देश दिया गया है, जिसमें अधिक से अधिक प्रवासी को रोजगार दिया जा सके.

यह भी पढ़ें- IIT प्रोफेसर का दावा: अप्रैल के बाद कोरोना केस में आएगी गिरावट, तीसरी लहर की संभावना से किया इंकार

भागलपुर: कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र और दिल्ली में लॉकडाउन जैसी स्थिति है. आगे और स्थिति खराब होने के डर से प्रवासी कामगार घर लौटने लगे हैं. भागलपुर में हजारों की संख्या में प्रवासी महाराष्ट्र और दिल्ली से लौट रहे हैं. इनमें से कई संक्रमित भी मिल रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग बिना जांच कराए ही घर चले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस के 300 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित, 5 की गई जान, PHQ ने जारी किए बचाव निर्देश

बुधवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से हजारों की संख्या में यात्री भागलपुर पहुंचे. ट्रेन से उतरे करीब 33 प्रवासियों ने ही भागलपुर स्टेशन पर लगे जांच शिविर में जांच कराया. 33 में से 10 कोरोना संक्रमित मिले, जिन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौट रहे हैं, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

देखें रिपोर्ट

बिना जांच कराए घर जा रहे प्रवासी
भागलपुर जिला प्रशासन ने प्रवासियों की कोरोना जांच के लिए स्टेशन पर व्यवस्था की है, लेकिन ट्रेन से उतरने वाले अधिकतर प्रवासी बिना जांच कराए ही घर जा रहे हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. गौरतलब है कि स्टेशन पर पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मरीज का पूरा पता नोट किया जा रहा है और मरीज की स्थिति देखने के बाद उसे होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है. गंभीर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. स्टेशन पर 3 टीम को 24 घंटे तैनात किया गया है. स्वास्थ्यकर्मी यात्रियों की जांच एंटीजन किट से करते हैं.

डीएम की अपील खुद को क्वारंटाइन करें बाहर से आने वाले लोग
"जिस किसी में भी कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं वे आगे आकर अपनी जांच कराएं. जो प्रवासी बाहर से आए हैं वे अपने आप को क्वारंटाइन करें. रेलवे स्टेशन के अलावा जिले के सभी पीएचसी में जांच किया जा रहा है. सभी अपने अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच कराएं, जिससे इलाज समय पर किया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके."- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी, भागलपुर

Migrants returning from Delhi
विक्रमशिला एक्सप्रेस से आए प्रवासी.

रोजगार मुहैया कराने की भी है तैयारी
प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उद्योग को लेकर क्लस्टर लगाने की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को उद्योग लगाने को लेकर क्लस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है. जिले में गारमेंट और कृषि संबंधित क्लस्टर की संभावना को तलाशने का निर्देश दिया गया है, जिसमें अधिक से अधिक प्रवासी को रोजगार दिया जा सके.

यह भी पढ़ें- IIT प्रोफेसर का दावा: अप्रैल के बाद कोरोना केस में आएगी गिरावट, तीसरी लहर की संभावना से किया इंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.