ETV Bharat / state

भाभी ने सुपारी देकर करवाई थी देवर को हत्या, पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार - शामिल

मृतक की भाभी रूपा पंजीकार ने संजय की हत्या की पूरी साजिश रची थी और उनके जेसीबी ड्राइवर द्वारा मुंगेर के शार्प शूटर बंटी को एक लाख में हत्या की सुपारी दी थी.

एसएसपी आशीष भारती
author img

By

Published : May 3, 2019, 12:51 PM IST

भागलपुर: जिले के किष्टकरी गांव में 9 अप्रैल को हुए किसान संजय पंजीकार और श्याम जी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि यह मामला जमीन जायदाद से जुड़ा हुआ है. हत्या मृतक की भाभी और कारोबार में शामिल जेसीबी के ड्राइवर और उनके अन्य दोस्त ने मिलकर सुपारी देकर करवाया था. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल शंभूगंज थाना क्षेत्र बांका के रहने वाले राजीव कुमार चौधरी, मुंगेर के ततारपुर के रहने वाले बंटी, जिला बांका के शंभूगंज की रहने वाली रूपा पंजीकार को गिरफ्तार किया है.

bhagalpur
एसएसपी समेत गिरफ्तार आरोपी

मृतक की भाभी ने रची थी साजिश
दरअसल, मृतक की भाभी रूपा पंजीकार ने संजय की हत्या की पूरी साजिश रची थी और उनके जेसीबी ड्राइवर द्वारा मुंगेर के शार्प शूटर बंटी को एक लाख में हत्या की सुपारी दी थी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने उस चेक को बरामद कर लिया है जो सुपारी के लिए दी गई थी. जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा नहीं होने के कारण संजय से रुपा का विवाद चल रहा था.

एसएसपी ने हत्या का किया खुलासा

संजय से रुपा का विवाद
बताया जाता है कि सारी संपत्ति की देखरेख और कर्ताधर्ता संजय पंजीकार ही था. जांच में यह भी पता चला है कि रुपा को सरेआम बाल पकड़कर संजय ने बेइज्जत भी किया था. इसी का बदला लेने के लिए रूपा ने उसकी हत्या करवाई है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. घटना में उपयोग किए गए एक मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किया है.

भागलपुर: जिले के किष्टकरी गांव में 9 अप्रैल को हुए किसान संजय पंजीकार और श्याम जी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि यह मामला जमीन जायदाद से जुड़ा हुआ है. हत्या मृतक की भाभी और कारोबार में शामिल जेसीबी के ड्राइवर और उनके अन्य दोस्त ने मिलकर सुपारी देकर करवाया था. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल शंभूगंज थाना क्षेत्र बांका के रहने वाले राजीव कुमार चौधरी, मुंगेर के ततारपुर के रहने वाले बंटी, जिला बांका के शंभूगंज की रहने वाली रूपा पंजीकार को गिरफ्तार किया है.

bhagalpur
एसएसपी समेत गिरफ्तार आरोपी

मृतक की भाभी ने रची थी साजिश
दरअसल, मृतक की भाभी रूपा पंजीकार ने संजय की हत्या की पूरी साजिश रची थी और उनके जेसीबी ड्राइवर द्वारा मुंगेर के शार्प शूटर बंटी को एक लाख में हत्या की सुपारी दी थी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने उस चेक को बरामद कर लिया है जो सुपारी के लिए दी गई थी. जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा नहीं होने के कारण संजय से रुपा का विवाद चल रहा था.

एसएसपी ने हत्या का किया खुलासा

संजय से रुपा का विवाद
बताया जाता है कि सारी संपत्ति की देखरेख और कर्ताधर्ता संजय पंजीकार ही था. जांच में यह भी पता चला है कि रुपा को सरेआम बाल पकड़कर संजय ने बेइज्जत भी किया था. इसी का बदला लेने के लिए रूपा ने उसकी हत्या करवाई है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. घटना में उपयोग किए गए एक मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किया है.

Intro:भागलपुर जिले के बाद थाना क्षेत्र के किष्टकरी गांव में 9 अप्रैल को किसान संजय पंजीकार और श्याम जी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है ।। घटना का उदभेदन करते हुए घटना में शामिल महिला समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है । भ जमीन जायदाद को लेकर हत्या करवाई गई थी । हत्या मृतक की भाभी और कारोबार में शामिल जेसीबी के ड्राइवर और उनके अन्य दोस्त ने मिलकर सुपारी देकर करवाया था ।


Body:एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना में शामिल शंभूगंज थाना क्षेत्र बांका के रहने वाले राजीव कुमार चौधरी , मुंगेर के ततारपुर के रहने वाले फंटूश कुमार उर्फ बंटी , जिला बांका के शंभूगंज की रहने वाली रूपा पंजीकार को गिरफ्तार किया है । एसएसपी ने बताया कि मृतक की भाभी रूपा पंजीकार ने संजय
की हत्या की पूरी साजिश रची थी और उनके जेसीबी ड्राइवर द्वारा मुंगेर के शार्प शूटर बंटी को एक लाख में हत्या की सुपारी दी थी । सुपारी की रकम 30 हजार कैश दी गई थी जबकि 70000 का चेक दिया गया था । एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने उस चेक को बरामद कर लिया है ।.जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि परिवारिक संपत्ति का बंटवारा नहीं होने के कारण संजय से रुपा का विवाद हुआ था । सारी संपत्ति का देखरेख और कर्ताधर्ता संजय पंजीकार ही था । जांच में यह भी पता चला है कि रुपा को सरे आम बाल पकड़कर संजय ने बेइज्जत भी किया था । इसी का बदला लेने के लिए रूपा ने उसकी हत्या करवाई है । पूछताछ में तीनों आरोपियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । घटना में उपयोग किए गए एक मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किया है । प्रेस वार्ता के दौरान विधि व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक निसार अहमद शाह , सुल्तानगंज अंचल पुलिस अनिल कुमार , अमर कुमार विश्वास उपस्थित ।


Conclusion:VISUAL
BYTE- आशीष भारती ( एसएसपी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.