भागलपुर: रक्षाबंधन पर बहनें अपने मेहंदी रची हाथों से भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी आयु की कामना करती हैं. रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें खासी उत्साहित रहती हैं. ऐसे में आज के दिन सुबह-सुबह ही भागलपुर में मेहंदी कलाकारों के पास महिलाओं की भीड़ लग गई.
हाथ को कर रहे सेनेटाइज
इस बार कोरोना वायरस के कारण बाजार में मेहंदी लगवाने के लिए कम लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन जो मेहंदी लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं, मेहंदी कलाकार पहले उनके हाथों को सेनेटाइज कर रहें हैं. उसके बाद मेहंदी के पॉउच को भी सेनेटाइज कर अपना काम शुरू कर रहे हैं. इस दौरान मास्क का उपयोग भी मेहंदी कलाकार अपने ग्राहकों से करवा रहे हैं.
मास्क पहनने की सलाह
बाजार में मेहंदी लगवाने के लिए पहुंची शिवानी कुमारी और नंदनी कुमारी ने बताया कि मेहंदी कलाकार मेहंदी लगाने के पहले हाथों को सेनेटाइज कर रहे हैं. बैठने के लिए स्टूल को भी सेनेटाइज किया गया है. इसके बाद जो मेहंदी लगाना है, उसे भी सेनेटाइज किया गया, फिर उन्होंने मेहंदी लगाना शुरू किया. ग्राहकों ने कहा कि यह अच्छी व्यवस्था है. क्योंकि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय यही है. उन्होंने कहा कि मेहंदी कलाकार खुद भी अच्छे तरीके से मास्क पहने हैं और हमें भी मास्क पहनने की सलाह दिए. इसके बाद उन्होंने मेहंदी लगाना शुरू किया.
क्या कहते हैं मेहंदी कलाकार
मेहंदी कलाकार मुकेश कुमार ने बताया कि मेहंदी लगाने से पहले, ग्राहकों को मास्क का उपयोग करने और उसके बाद उनके हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही मेहंदी लगाने का काम शुरू कर रहे हैं.
मेहंदी डिजाइन की स्पेशल डिमांड
आमतौर पर मेहंदी रचाने वालों के पास भले ही काम ना हो, लेकिन त्योहार के दिन उनकी व्यस्तता बढ़ जाती है. आज के दिन बाजारों में भी राखी के लिए मेहंदी डिजाइन की स्पेशल डिमांड देखी जा रही है.