भागलपुर: जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के लिए जनवरी 19 को मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर स्कूल के हेड मास्टरों के साथ बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने की. बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी ने लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी स्कूल हेड मास्टरों को सौंपी.
स्कूल हेड मास्टर के साथ बैठक
सोमवार को आयोजित बैठक के बारे में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना जनार्दन प्रसाद विश्वास ने कहा कि 19 जनवरी को प्रदेश में राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. जिसको सफल बनाने के लिए जिले के सभी स्कूल हेड मास्टरों के साथ बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि सभी को मानव श्रृंखला का रोड मैप बताया गया है और साथ ही राज्य की ओर से दिए गए नारे को स्कूल में रोज लगवाने का आदेश दिया गया है. जिससे कि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा सके. ताकि 19 तारीख को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले सकें.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
जनार्दन प्रसाद विश्वास ने कहा कि मानव श्रृंखला के माध्यम से जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक तो किया ही जाएगा, इसके अलावा दहेज उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन और नशा मुक्ति पर भी लोगों को संदेश दिया जाएगा. इसे सफल बनाने को लेकर तैयारी जारी है.