भागलपुर: लहरी टोला स्थित एक धर्मशाला में जिला जेडीयू अध्यक्ष विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में जेडीयू कार्यकर्ता की बैठक हुई. बैठक में आगामी 6 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली होनी है. जिसको लेकर विचार विमर्श किया गया.
वर्चुअल रैली को लेकर चर्चा
डॉ. विजय कुमार मंडल ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 6 सितंबर को होने वाले वर्चुअल रैली को लेकर चर्चा की गई है. सभी को निर्देश दिया गया कि गांव-गांव में एलइडी टीवी सहित अन्य माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली से जोड़ें.
लोगों को दें जानकारी
बैठक में शामिल पार्टी के सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि गांव-गांव में यह व्यवस्था करें कि वहां के मतदाता और आम जनता मुख्यमंत्री के भाषण को सुन सकें. मुख्यमंत्री के किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दें.
प्रखंड अध्यक्ष से फीडबैक
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष से फीडबैक लिया गया. प्रत्याशी को लेकर भी चर्चा की गई. एनडीए शासनकाल में बिहार में हुए विकास और उपलब्धि के बारे में मतदाता को कैसे जानकारी दी जाए, उस पर चर्चा की गई.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू भुवानिया सहित सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में निर्देश दिया गया कि 6 सितंबर को गांव-गांव तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली लोग सुन सके, उसको लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करें.