भागलपुर: बिहार के भागलपुर में श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में पूरे देश से लोग सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम घाट पहुंचते हैं जिसके बाद यहां से जल भरकर देवघर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने जाते हैं. इस बार श्रावणी मेला की शुरुआत जुलाई माह से होगी और यह दो मास तक चलेगा. श्रावणी मेले की तौयारी को लेकर अधिकारी अभी से जुट गए हैं. इसके लिए 18 मई को भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पहली बैठक बुलाई थी. दूसरी बैठक बुधवार को एडीएम महफूज आलम की अध्यक्षता में की गई.
पढ़ें-बांका: श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होने से धान की खेती में जुटे किसान
समीक्षा भवन में दूसरी बैठक: श्रावणी मेले के सफल आयोजन के लिए भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में दूसरी बैठक की गई. इस बैठक के तहत कई अहम जानकारी ली गई. साथ ही विभाग से आवंटन मांगने की प्रक्रिया, कई विभागों के तहत टेंडर निकालने की प्रक्रिया से लेकर कच्ची कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बिंदुओं पर बात हुई है. इसके अलावा श्रावणी मेला में आए कांवरियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए बुनियादी सुविधाओं में बिजली, शौचालय, सड़क की मरम्मती, जल की व्यवस्था और कांवरियों के रहने की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई.
कई विभागों के साथ बैठक: मेले में आए लोगों को अच्छी सड़क, बिजली, पानी, शौचालय और सफाई की सुविधा मिले इसके लिए संबंधित विभागों को कार्य योजना के साथ बैठक में बुलाया गया. अधिकारियों से भी मेले की तौयारी की स्थिती को लेकर रिपोर्ट ली गई. मेले को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर भी चर्चा की गई. कितने संसाधनों की जरूरत को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए. बिहार राज्य पर्यटन विभाग निगम मेला के बड़े पैमाने पर आयोजन को लेकर इवेंट एजेंसी की तलाश कर रही है. इवेंट एजेंसी लिए विक्षापन निकाल दी गई है. इस बैठक में एडीएम, एसडीएम, सीईओ, लॉयन ऑर्डर डीएसपी, चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
"भागलपुर में श्रावणी मेले जुलाई से शुरू होगा. उसके आयोजन की तैयारी के लिए आज बैठक की गई. पिछले 18 मई को पहली बैठक की गई. वैसे श्रावणी मेला एक महीना चलता है लेकिन इस बार इसका दो माह के लिए आयोजन किया जा रहा है."-महफुज आलम, एडीएम, भागलपुर