भागलपुर: मंगलवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में मास्क के इस्तेमाल को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद नवगछिया पुलिस पदाधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. नवगछिया अनुमंडलीय क्षेत्र में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को लेकर एसडीएम मुकेश कुमार और एसडीओ प्रवेन्द्र भारती ने संयुक्त रूप से मास्क जांच को लेकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अभियान चलाया.
16 दुकानों को किया गया सील
अभियान के दौरान कुल 16 दुकानों को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया. वहीं 16 लोगों का चालान काटा गया. छापेमारी में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सहित अनुमंडल के कई पदाधिकारी सहित दर्जनों पुलिस बल तैनात रहे. वहीं शहर के बस स्टैंड पर अधिकारी बसों की खुद चेकिंग करते नजर आए.
- भागलपुर डीएम के अदेशानुशार नवगछिया और भागलपुर को बुधवार से चार दिन तक सील किया गया है.
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम ने मीटिंग में यह फैसला लिया कि भागलपुर-नवगछिया में चार दिनों तक लॉकडाउन लगाया जाए.
- मास्क जांच के दौरान कई दुकानदारों पर लगाया गया फाइन.
- बिना मास्क के दुकानदार को 3 दिन के लिए मामूली फाइन के साथ दुकान सील किया गया है. इसके बावजूद अगर वो दुकान खोलते हैं, तो कोविड एक्ट के तहत कार्रवाई का जाएगी.
- डीएम ने सभी से अपील की है कि अतिआवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें. घर से निकलने पर हर हाल में मास्क पहन कर ही बाहर निकलें.
- बिना मास्क के पाए जाने वाले सभी व्यक्तियों से 50 रुपये का जुर्माना वसुला जाएगा.
- दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अगर बिना मास्क या गमछा वाले किसी को भी सामान देते हैं, तो उनका दुकान सील कर लिया जाएगा.
- नवगछिया नगर पंचायत से जीरो माइल तक यह जांच चली. बुधवार को इसका प्रथम दिन था. आगे और अभियान तेज होगा.
- सभी थानाअध्यक्षों और प्रखंड विकास पदाधिकारी को चालान काटने का पत्र भेज दिया गया है.
- बुधवार को कुल 8 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
- दो दिन पहले चोरी छिपे चला रहे दो कोचिंग सेंटर को सील पर मुकदमा दायर किया गया.