भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के तुलसी मिश्रा लेन पर स्थित एमएलजे इंटर कॉलेज के कई छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के विरोध में उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि वे सभी 11वीं कक्षा में प्रोमोट हो चुके हैं और 12वीं कक्षा के लिए सभी ने फीस भरकर नामांकन भी करवा लिया था. उन्होंने बाताय कि इसका सबूत हमलोगों के पास मौजूद रसीद है. रसीद रहने के बाद भी हमलोगों का 12वीं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.
अगले सत्र में रजिस्ट्रेशन कराने का दिया गया भरोसा
छात्र जब इसकी शिकायत लेकर कॉलेज प्राचार्य के पास पहुंचे, तो उन्होंने सभी को अगले सत्र में रजिस्ट्रेशन कराने का भरोसा दिलाया और बाद में आने की बात कही. छात्रों का कहना है कि वर्ष 2019 में खेल कोटा के तहत सभी का एडमिशन कॉलेज प्रबंधन ने लिया था. उस वक्त प्रबंधन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही थी, लेकिन जब रजिस्ट्रेशन की सूची निकली तो कई छात्रों का नाम नहीं आया.
प्रबंधन नहीं कर रहा फीस वापस
सूची से वंचित छात्रों ने आगे बताया कि प्राचार्य से पूछने पर उन्होंने रजिस्ट्रेशन में नाम नहीं आने पर फिर से एडमिशन करवाने की बात कही. कॉलेज प्रबंधन उनकी फीस भी वापस नहीं कर रहा है. छात्रों का कहना है कि यदि इंसाफ नहीं मिला तो सभी छात्र मिलकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलेंगे और कॉलेज प्रबंधन के विरोध में पत्राचार करेंगे.
कॉलेज प्राचार्य केसी मिश्रा ने दी जानकारी
कॉलेज प्राचार्य केसी मिश्रा ने बताया कि इंटरमीडिएट के कुछ छात्र एडमिशन को लेकर कॉलेज आए थे. सभी का ऑफलाइन एडमिशन लेकर वजापते रसीद भी दिया गया था, लेकिन उस वक्त पटना में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह लॉक हो गई थी. इसी कारण कुछ क्षात्रों का 12वीं में ऑनलाइन एडमिशन एवं रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ. इसके बाद पटना में बोर्ड के कंट्रोलर से मिल कर इस संबंध में बात की गई, जिस पर कंट्रोलर ने कहा कि इस बार छात्रों की संख्या ज्यादा हो गई है, जिस कारण अब ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को दोबारा नहीं खोला जा सकता.