भागलपुरः सुलतानगंज के गंगटी गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण चार घरों में आग लग गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि रामधनी दास के घर से खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने चार अन्य घरों को अपनी जद में ले लिया. दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर: बरारी ऑक्सीजन प्लांट में आधे कर्मचारी कर रहे ऑक्सीजन रिफिलिंग, बंद हो सकता है उत्पादन
दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग
घरों में आग लगा देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. प्रशासनिक सहायता के लिए इस घटना की सूचना सीओ को भी दिया गया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिजन काफी आहत हैं.
इसे भी पढ़ेंः श्मशान घाट में बढ़ी लकड़ी की खपत, पहले से 4 गुना अधिक आ रहे हैं शव
घर के सामान जलकर राख
चिंगारी से फैली आग इतनी भयावह हो गयी कि देखते ही देखते चार घरों को अपनी जद में ले लिया. रामधनी दास, संजीव दास गौरव, सुधीर दास, और उचित के घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. इस अगलगी की घटना में काफी नुकसान होने का अनुमान है.