ETV Bharat / state

मुंबई से भागलपुर लौटे एक व्यक्ति की मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि ईशान की मौत के बाद उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. इस रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:22 PM IST

भागलपुर: बिहार में कोरोना से एक और मौत हो गई है. इसके साथ ही इस वायरस ने राज्य में अब तक 21 लोगों की जाने ले ली है. मृतक का नाम मोहम्मद ईशान बताया जा रहा है, जो 41 वर्ष का था. ईशान मुंबई से भागलपुर के जगदीशपुर लौट था. इस दौरान उसने कहीं भी अपनी जांच नहीं करवाई थी.

रास्ते में ही तोड़ा दम
दरअसल, 21 तारीख को लगभग 8 लोग मुंबई से भागलपुर अपने घर आए थे. इनमें से एक जिसका नाम मोहम्मद ईशान (41 साल) बताया जा रहा, उसे तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर के पास ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे भागलपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही मोहम्मद ईशान की मौत हो गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

bhagalpur
लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस

मुंबई से आने के बाद नहीं करवाई थी जांच
बताया जा रहा है कि ईद के दौरान मोहम्मद ईशान काफी लोगों से मिला था और एक ही गाड़ी में 8 लोगों के साथ बैठकर मुंबई से अपने घर जगदीशपुर आया था. जिला प्रशासन ने मोहम्मद ईशान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मुंबई से आने के बाद ईशान ने किसी प्रकार की जांच नहीं करवाई थी और सीधे घर पहुंच गया था. कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन बाद में प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं देखकर सभी लोग शांत हो गए.

इस पूरे मामले में भागलपुर प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही सामने आ रही है. भागलपुर में ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो बिना जांच-पड़ताल के अपने घर पहुंच कर रह रहे हैं. इसका कोई लेखा-जोखा सरकार के पास नहीं है.

भागलपुर: बिहार में कोरोना से एक और मौत हो गई है. इसके साथ ही इस वायरस ने राज्य में अब तक 21 लोगों की जाने ले ली है. मृतक का नाम मोहम्मद ईशान बताया जा रहा है, जो 41 वर्ष का था. ईशान मुंबई से भागलपुर के जगदीशपुर लौट था. इस दौरान उसने कहीं भी अपनी जांच नहीं करवाई थी.

रास्ते में ही तोड़ा दम
दरअसल, 21 तारीख को लगभग 8 लोग मुंबई से भागलपुर अपने घर आए थे. इनमें से एक जिसका नाम मोहम्मद ईशान (41 साल) बताया जा रहा, उसे तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर के पास ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे भागलपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही मोहम्मद ईशान की मौत हो गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

bhagalpur
लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस

मुंबई से आने के बाद नहीं करवाई थी जांच
बताया जा रहा है कि ईद के दौरान मोहम्मद ईशान काफी लोगों से मिला था और एक ही गाड़ी में 8 लोगों के साथ बैठकर मुंबई से अपने घर जगदीशपुर आया था. जिला प्रशासन ने मोहम्मद ईशान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मुंबई से आने के बाद ईशान ने किसी प्रकार की जांच नहीं करवाई थी और सीधे घर पहुंच गया था. कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन बाद में प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं देखकर सभी लोग शांत हो गए.

इस पूरे मामले में भागलपुर प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही सामने आ रही है. भागलपुर में ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो बिना जांच-पड़ताल के अपने घर पहुंच कर रह रहे हैं. इसका कोई लेखा-जोखा सरकार के पास नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.