भागलपुर: बिहार में कोरोना से एक और मौत हो गई है. इसके साथ ही इस वायरस ने राज्य में अब तक 21 लोगों की जाने ले ली है. मृतक का नाम मोहम्मद ईशान बताया जा रहा है, जो 41 वर्ष का था. ईशान मुंबई से भागलपुर के जगदीशपुर लौट था. इस दौरान उसने कहीं भी अपनी जांच नहीं करवाई थी.
रास्ते में ही तोड़ा दम
दरअसल, 21 तारीख को लगभग 8 लोग मुंबई से भागलपुर अपने घर आए थे. इनमें से एक जिसका नाम मोहम्मद ईशान (41 साल) बताया जा रहा, उसे तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर के पास ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे भागलपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही मोहम्मद ईशान की मौत हो गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
![bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgp-01-death-of-one-migtants-in-jagdishpur-bhagalpur-avb-7202641_30052020162729_3005f_01807_480.jpg)
मुंबई से आने के बाद नहीं करवाई थी जांच
बताया जा रहा है कि ईद के दौरान मोहम्मद ईशान काफी लोगों से मिला था और एक ही गाड़ी में 8 लोगों के साथ बैठकर मुंबई से अपने घर जगदीशपुर आया था. जिला प्रशासन ने मोहम्मद ईशान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मुंबई से आने के बाद ईशान ने किसी प्रकार की जांच नहीं करवाई थी और सीधे घर पहुंच गया था. कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन बाद में प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं देखकर सभी लोग शांत हो गए.
इस पूरे मामले में भागलपुर प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही सामने आ रही है. भागलपुर में ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो बिना जांच-पड़ताल के अपने घर पहुंच कर रह रहे हैं. इसका कोई लेखा-जोखा सरकार के पास नहीं है.