भागलपुर: जिले के कजरैली थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गौराचौकी स्थित मां शक्ति पेट्रोल फ्यूल सेंटर के स्टाफ से अहले सुबह करीब चार बजकर 35 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया. पंप स्टाफ से बासठ हजार रुपये लूट की बात सामने आ रही है.
पढ़ें- किशनगंज पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, कुख्यात डॉन और टाइगर समेत 10 गिरफ्तार
हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से लूट: लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. अपराधियों के फरार हो जाने के बाद पंप स्टाफ ने पंप मालिक को घटना की जानकारी दी. उसके बाद कजरैली थाना पुलिस को लूट की जानकारी दी गई. पंप स्टाफ बिक्रम यादव ने बताया कि वह पंप पर ड्यूटी में था. तभी दो बाइक से छह लोग पहुंचे और दो सौ रुपए की पेट्रोल बाइक में डालने को कहा. जैसे ही बिक्रम पेट्रोल देने के लिए आगे बढ़ा वैसे ही पीछे से एक युवक ने उसका मुंह दबा दिया.
"मेरा मुंह बंद कर अपराधी मुझे पंप के अंदर ले कर गए और मारपीट कर रुपए छीन लिए. वहां से तीन मोबाइल भी ले कर चलते बने. लूट की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है."-बिक्रम यादव, पीड़ित
बासठ हजार और तीन मोबाइल की लूट: वहीं अपराधियों की इस करतूत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची कजरैली थाना पुलिस,तकनीकी अनुसंधान की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले पर कजरैली थाना अध्यक्ष नवनीश कुमार ने कहा कि "वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया है. मामले में पंप कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."