ETV Bharat / state

भागलपुर में HDFC बैंककर्मी से 13 लाख की लूट, 4 लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

भागलपुर के नवगछिया (Robbery In Bhagalpur) में हथियार से लैस बदमाशों ने एचडीएफसी के एक बैंककर्मी से 13 लाख से ज्यादा की लूट की. रंगरा थाना क्षेत्र में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर....

एचडीएफसी बैंक कर्मी से हुई 1330000 की लूट
एचडीएफसी बैंक कर्मी से हुई 1330000 की लूट
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:47 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक बैंककर्मी को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया. जहां नवगछिया के रंगरा ओपी क्षेत्र (Navagachia Rangra OP) के NH 31 पर हथियार (Loot From HDFC Bank Employee In Bhagalpur) से लैस बदमाशों ने एचडीएफसी फाइनेंस कंपनी के संचालक से 13.30 लाख रुपये लूट लिए. घटना के बाद मौके पर पहुंची रंगरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- पटना में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और 14 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

बताया जाता है कि कुर्सेला एचडीएफसी बैंक के कैशियर नवगछिया एचडीएफसी बैंक से 13 लाख 30 हजार कैश लेकर बाइक से कुर्सेला की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर बैंककर्मी के बाइक पर लात मारी. जिससे उनकी बाइक असंतुलित हुई और गाड़ी धीरे होते ही अपराधियों ने बैंककर्मी के ऊपर हथियार तान दी. उसके बाद लुटेरों ने सारा कैश और चेक बुक बैंककर्मी से छीन लिया और वापस नवगछिया की ओर निकल गए.

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर में झपट्टा मार गैंग का आतंक, शिक्षिका से 65 हजार तो व्यवसायी से 3 लाख की लूट

घटना के बाद बैंककर्मी प्रीत रेशम चौधरी ने पहले कुर्सेला पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर कुर्सेला पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र मेरे थाना क्षेत्र अंतर्गत नहीं आता है, इस पर बैंककर्मी ने रंगरा ओपी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद रंगरा ओपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बैंककर्मी प्रीत रेशम चौधरी ने बताया कि वह डेढ़ साल से एचडीएफसी के कुर्सेला ब्रांच में कार्यरत हैं, वह डेढ़ साल से रेगुलर पैसों का लेन-देन करते आ रहा है. ऐसा कभी नहीं हुआ. वहीं, रंगरा ओपी के प्रभारी महताब खान ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के कैशियर के बयान पर हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और छानबीन जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक बैंककर्मी को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया. जहां नवगछिया के रंगरा ओपी क्षेत्र (Navagachia Rangra OP) के NH 31 पर हथियार (Loot From HDFC Bank Employee In Bhagalpur) से लैस बदमाशों ने एचडीएफसी फाइनेंस कंपनी के संचालक से 13.30 लाख रुपये लूट लिए. घटना के बाद मौके पर पहुंची रंगरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- पटना में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और 14 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

बताया जाता है कि कुर्सेला एचडीएफसी बैंक के कैशियर नवगछिया एचडीएफसी बैंक से 13 लाख 30 हजार कैश लेकर बाइक से कुर्सेला की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर बैंककर्मी के बाइक पर लात मारी. जिससे उनकी बाइक असंतुलित हुई और गाड़ी धीरे होते ही अपराधियों ने बैंककर्मी के ऊपर हथियार तान दी. उसके बाद लुटेरों ने सारा कैश और चेक बुक बैंककर्मी से छीन लिया और वापस नवगछिया की ओर निकल गए.

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर में झपट्टा मार गैंग का आतंक, शिक्षिका से 65 हजार तो व्यवसायी से 3 लाख की लूट

घटना के बाद बैंककर्मी प्रीत रेशम चौधरी ने पहले कुर्सेला पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर कुर्सेला पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र मेरे थाना क्षेत्र अंतर्गत नहीं आता है, इस पर बैंककर्मी ने रंगरा ओपी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद रंगरा ओपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बैंककर्मी प्रीत रेशम चौधरी ने बताया कि वह डेढ़ साल से एचडीएफसी के कुर्सेला ब्रांच में कार्यरत हैं, वह डेढ़ साल से रेगुलर पैसों का लेन-देन करते आ रहा है. ऐसा कभी नहीं हुआ. वहीं, रंगरा ओपी के प्रभारी महताब खान ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के कैशियर के बयान पर हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और छानबीन जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.