ETV Bharat / state

ब्यूटी पार्लर संचालिका पर स्थानीय युवक ने किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बची महिला - विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र

ब्यूटी पार्लर संचालिका पुष्पा कुमारी ने कहा कि रानी देवी का कहना था कि मैं उनके खिलाफ गलत अफवाह फैलाई हूं. जिसको लेकर वह विवाद करने के लिए घर पर आई थी. काफी समझाने बुझाने के बाद भी वे लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:49 PM IST

भागलपुर: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पुष्पा कुमारी पर दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. हालांकि ब्यूटी पार्लर संचालिका बाल-बाल बच गई. घटना के बाद मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना दोपहर बाद करीब 3 बजे परवती मोहल्ले के दुर्गा स्थान के पास घटी है, जहां अपने घर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली पुष्पा कुमारी पर मोहल्ले के ही रहने वाले कन्हैया यादव और उसकी पत्नी रानी देवी ने मारपीट करते हुए गोली मारने की कोशिश की.

bhagalpur
विश्वविद्यालय थाना पहुंची पीड़िता

घर में घुसकर चलाई गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका पुष्पा पर मोहल्ले के ही रहने वाली रानी कुमारी ने उनके बारें में गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए अपने पति कन्हैया यादव को साथ लेकर उसके घर पर आई और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगी. शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन फिर भी भरी भीड़ में ही पिस्तौल निकालकर ब्यूटी पार्लर संचालिका पर तान दिया. डर से पार्लर संचालिका अपने घर में भाग गई. लेकिन पीछा करते हुए कन्हैया यादव घर के अंदर घुस कर गोली चला दिया और मौके से भाग गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर खोखा बरामद किया है. पुलिस ने आस-पास के घरों में सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ भी किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'फोन पर करने लगा गाली गलौज'
घटना के बारे में जानकारी देते हुए ब्यूटी पार्लर संचालिका के प्रति अमरेंद्र साह ने कहा कि आज दोपहर एक लड़का आया और कहा कि मुझे कन्हैया यादव बुला रहे हैं. हमने जाने से मना कर दिया. उस समय दुकान पर कोई नहीं था. जिसके बाद हमने उन्हें अपना नंबर दे दिया. उस नंबर पर कुछ देर बाद फोन आया. फोन पर गाली गलौज करने लगा. थोड़ी देर बाद कन्हैया यादव अपनी पत्नी रानी कुमारी को साथ लेकर घर पर आया और विवाद करने लगा. विवाद के दौरान ही उसने पिस्तौल निकाल कर मेरी पत्नी पर चला दिया और भाग गया. घटना के दौरान मोहल्ले के काफी लोग थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा.

bhagalpur
मोहल्ले के लोगों की भीड़

मौके से पति-पत्नी फरार
ब्यूटी पार्लर संचालिका पुष्पा कुमारी ने कहा कि रानी देवी का कहना था कि मैं उनके खिलाफ गलत अफवाह फैलाई हूं. जिसको लेकर वह विवाद करने के लिए घर पर आई थी. काफी समझाने बुझाने के बाद भी वे लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए. इसी बीच दोनों ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और पिस्तौल निकाल कर चला दिया. गोली चलते ही मैं झुक गयी. जिस कारण बच गई. जिसके बाद पति-पत्नी मौके से फरार हो गए.

मामला दर्ज
बता दें कि गोली चलाने वाला कन्हैया यादव का कई थानों में अपराधिक इतिहास भी है. परवती बजरंगबली स्थान के पास के रहने वाला है. वे कई मामलों में जेल भी जा चुका है. ब्यूटी पार्लर संचालिका पुष्पा अमरेंद्र साह की पत्नी हैं. घटना के बाद से ब्यूटी पार्लर संचालिका और उसके परिवार वाले दहशत में हैं. कन्हैया यादव के अपराधिक इतिहास के कारण आसपास के लोग भी पुलिस को कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे है. मामले को लेकर ब्यूटी पार्लर संचालिका ने थाने में कन्हैया यादव और उसकी पत्नी रानी कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भागलपुर: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पुष्पा कुमारी पर दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. हालांकि ब्यूटी पार्लर संचालिका बाल-बाल बच गई. घटना के बाद मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना दोपहर बाद करीब 3 बजे परवती मोहल्ले के दुर्गा स्थान के पास घटी है, जहां अपने घर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली पुष्पा कुमारी पर मोहल्ले के ही रहने वाले कन्हैया यादव और उसकी पत्नी रानी देवी ने मारपीट करते हुए गोली मारने की कोशिश की.

bhagalpur
विश्वविद्यालय थाना पहुंची पीड़िता

घर में घुसकर चलाई गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका पुष्पा पर मोहल्ले के ही रहने वाली रानी कुमारी ने उनके बारें में गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए अपने पति कन्हैया यादव को साथ लेकर उसके घर पर आई और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगी. शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन फिर भी भरी भीड़ में ही पिस्तौल निकालकर ब्यूटी पार्लर संचालिका पर तान दिया. डर से पार्लर संचालिका अपने घर में भाग गई. लेकिन पीछा करते हुए कन्हैया यादव घर के अंदर घुस कर गोली चला दिया और मौके से भाग गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर खोखा बरामद किया है. पुलिस ने आस-पास के घरों में सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ भी किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'फोन पर करने लगा गाली गलौज'
घटना के बारे में जानकारी देते हुए ब्यूटी पार्लर संचालिका के प्रति अमरेंद्र साह ने कहा कि आज दोपहर एक लड़का आया और कहा कि मुझे कन्हैया यादव बुला रहे हैं. हमने जाने से मना कर दिया. उस समय दुकान पर कोई नहीं था. जिसके बाद हमने उन्हें अपना नंबर दे दिया. उस नंबर पर कुछ देर बाद फोन आया. फोन पर गाली गलौज करने लगा. थोड़ी देर बाद कन्हैया यादव अपनी पत्नी रानी कुमारी को साथ लेकर घर पर आया और विवाद करने लगा. विवाद के दौरान ही उसने पिस्तौल निकाल कर मेरी पत्नी पर चला दिया और भाग गया. घटना के दौरान मोहल्ले के काफी लोग थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा.

bhagalpur
मोहल्ले के लोगों की भीड़

मौके से पति-पत्नी फरार
ब्यूटी पार्लर संचालिका पुष्पा कुमारी ने कहा कि रानी देवी का कहना था कि मैं उनके खिलाफ गलत अफवाह फैलाई हूं. जिसको लेकर वह विवाद करने के लिए घर पर आई थी. काफी समझाने बुझाने के बाद भी वे लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए. इसी बीच दोनों ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और पिस्तौल निकाल कर चला दिया. गोली चलते ही मैं झुक गयी. जिस कारण बच गई. जिसके बाद पति-पत्नी मौके से फरार हो गए.

मामला दर्ज
बता दें कि गोली चलाने वाला कन्हैया यादव का कई थानों में अपराधिक इतिहास भी है. परवती बजरंगबली स्थान के पास के रहने वाला है. वे कई मामलों में जेल भी जा चुका है. ब्यूटी पार्लर संचालिका पुष्पा अमरेंद्र साह की पत्नी हैं. घटना के बाद से ब्यूटी पार्लर संचालिका और उसके परिवार वाले दहशत में हैं. कन्हैया यादव के अपराधिक इतिहास के कारण आसपास के लोग भी पुलिस को कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे है. मामले को लेकर ब्यूटी पार्लर संचालिका ने थाने में कन्हैया यादव और उसकी पत्नी रानी कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.