भागलपुरः जिले के लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर कुशवाहा ने भीखनपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि नीट और जेइइ परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कोरोना काल में हो रही परेशानी को देखते हुए जिला लोजपा की ओर से सभी परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
अमर कुशवाहा ने बताया कि
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर पूरे राज्य में लोजपा की ओर से परीक्षार्थियों को मदद पहुंचाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. उसके तहत भागलपुर जिले के सभी नीट और जेइइ परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक पहुंचाने के लिए लोजपा ने कमर कसी है. उन्होंने दो मोबाइल नंबर ( 9470711052, 9939221717 ) जारी करते हुए बताया कि इस नंबर पर परीक्षार्थी संपर्क कर सकते हैं. जिसके बाद उनके सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला लोजपा की ओर से किया जाएगा.
-अमर कुशवाहा जिला अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी