भागलपुर: लोजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को भीखनपुर स्थित एक निजी होटल के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की. इस बैठक में लोजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य सह सदस्यता अभियान के संयोजक संजय सिंह शामिल हुए. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमर कुशवाहा ने की. बैठक में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए.
चुनाव से पहले पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष को अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया गया. साथ ही आगामी 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले रैली में अधिक लोगों की सहभागिता हो उसको लेकर भी चर्चा की गई. वहीं, संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस बार भागलपुर जिले में लोजपा 3 विधानसभा सीटों कहलगांव, नाथनगर और सुल्तानगंज पर चुनाव लड़ेगी.
'243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'
संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष को नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए कहा गया है. जिससे पार्टी मजबूत बन सके. साथ ही आगामी 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में पार्टी की तरफ से एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी. उसमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी हो, उसको लेकर भी सभी नेताओं को कहा गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से प्रदेश भर में 50 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे. उसको लेकर भी प्रयास चल रहा है.
संजय सिंह ने कहा कि रैली में कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोग 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जहां पर भी हमारे एनडीए के साथी चाहे जेडीयू हो या भाजपा चुनाव लड़ेगा. वहां पर भी हमारे पार्टी के लोग उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे.