भागलपुर(नाथनगर): जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियार के कागजात का सत्यापन किया जा रहा है. इसी क्रम में नाथनगर थाना परिसर में सीओ राजेश कुमार और नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को लाइसेंसी हथियार के कागजात का सत्यापन किया गया.
लाइसेंसी हथियार के कागजात की जांच
सीओ राजेश कुमार ने बताया कि अब तक कुल 52 लाइसेंस धारियों ने नाथनगर थाने पहुंचकर अपने कागजात की जांच करवाई है. उन्होंने ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीते एक सितंबर से यह जांच प्रक्रिया चल रही है जो पांच सितंबर तक चलेगी. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए लाइसेंस की सत्यता की जांच की जा रही है.
चुनाव के मद्देनजर हो रही जांच
सीओ ने कहा कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए नाथनगर थाने में ही कजरैली, मधुसूदनपुर, ललमटिया क्षेत्रों के भी हथियार के लाइसेंस की जांच की जाएगी. जिससे कि आने वाले चुनाव में इस हथियार का कोई गलत दुरुपयोग न हो और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके.