भागलपुर: बिहार विधानसभा उपचुनाव के नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था. अंतिम दिन जिले के नाथनगर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर करीब दर्जनों प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इस दौरान सुरक्षा की खास व्यवस्था देखी गई.
नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू की ओर से लक्ष्मीकांत मंडल ने पर्चा दाखिल किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब तक हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. यहां केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर विकास किया है. उन्होंने कहा कि जो भी जनता की नाराजगी है उसे दूर की जाएगी और क्षेत्र में विकास किया जाएगा.
क्या कहती है डोली मंडल?
वहीं, वंचित समाज पार्टी की प्रत्याशी डोली मंडल ने भी नामांकन पर्चा भरा. उन्होंने कहा कि नाथ नगर विधानसभा विकास से पिछड़ा हुआ है. मैं जनता के बीच विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर जाऊंगी और सड़क की हालत, किसानों की समस्या, बेरोजगारी और गरीबों का मुद्दा लेकर उनकी आवाज उठाऊंगी. डोली मंडल ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से लोगों से मिल रही हैं और उनकी समस्या सुन भी रही हैं. इसके साथ-साथ उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रही हैं.
'विकास के मुद्दे पर होगा चुनाव'
उपचुनाव में आरजेडी की ओर से राबिया खातून ने नामांकन पर्चा भरा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर वह चुनाव लड़ रही हैं. यहां बुनियादी सुविधा का अभाव है. इलाके में पानी की समस्या और सड़क की समस्या अहम है. उन्होंने कहा कि वह जनता की परेशानी को दूर करेंगी और जीत कर आएंगी.
24 होगी मतगणना
बता दें कि नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्टूबर को होगी और नाम वापसी 3 अक्टूबर तक लिया जा सकता है. प्रचार-प्रसार का समापन 19 अक्टूबर को होगा और मतदान 21 को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
इतने कैंडिडेट ने भरा पर्चा:-
- जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल
- आरजेडी से राबिया खातून
- वंचित समाज पार्टी से डोली मंडल
- सीपीआईएम से मनोहर कुमार मंडल
- सीपीआई से सुधीर शर्मा
- हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम )से अजय राय
- रालोसपा से रंजन कुमार सिंह
- निर्दलीय से अभय कुमार
- निर्दलीय से करण पासवान