ETV Bharat / state

भागलपुरः डीआईजी आवास के पास जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या - Shot dead

भागलपुर में अज्ञात अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. शाम 7ः30 बजे डीआईजी आवास के समीप घटना को अंजाम दिया गया है. पढ़ें रिपोर्ट.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 12:45 AM IST

भागलपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों ने डीआईजी आवास के पास जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है. घटना देर शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है. घटना बरारी थाना क्षेत्र की है. शहर के रेकाबगंज के रहने वाले जमीन कारोबारी रिजवान परवेज बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर अपनी बहन से मिलने उनके घर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.

यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: आंगन में थर्मोकॉल गिरा तो मार दी गोली, हुई मौत

घटना के वक्त रिजवान के साथ उनका भतीजा था. जिसे पुलिस अपने साथ लेकर घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर चुकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर पूछताछ की. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. बता दें कि भागलपुर में दिनदहाड़े हत्या लूट की वारदात आम हो चुकी है. सोमवार देर शाम डीआईजी आवास के पीछे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में भागलपुर पुलिस की मुस्तैदी पर अब प्रश्न खड़े होने लगे हैं.

देखें वीडियो

मृतक की बड़ी बहन नासिर जहां ने बताया कि उनका भाई जमीन का कारोबार करता था. उनके बहुत सारे मित्र थे. उनसे किसी की दुश्मनी थी या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है. उनकी हत्या किसने की नहीं पता. गोली मारने की जानकारी जैसे मिली वे अस्पताल पहुंची तो देखा कि भाई की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वे हमसे मिलने आ रहे थे. आज सुबह भी वह हमसे मिलकर गया था.

वहीं इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सिविल ड्रेस में होने का हवाला देकर कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है. बता दें कि गोली लगने के बाद रिजवान को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. जमीन कारोबारी की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई. मृतक रिजवान शादीशुदा थे. उनके तीन बच्चे भी थे.

यह भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने 3 सगे भाइयों पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत

भागलपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों ने डीआईजी आवास के पास जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है. घटना देर शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है. घटना बरारी थाना क्षेत्र की है. शहर के रेकाबगंज के रहने वाले जमीन कारोबारी रिजवान परवेज बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर अपनी बहन से मिलने उनके घर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.

यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: आंगन में थर्मोकॉल गिरा तो मार दी गोली, हुई मौत

घटना के वक्त रिजवान के साथ उनका भतीजा था. जिसे पुलिस अपने साथ लेकर घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर चुकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर पूछताछ की. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. बता दें कि भागलपुर में दिनदहाड़े हत्या लूट की वारदात आम हो चुकी है. सोमवार देर शाम डीआईजी आवास के पीछे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में भागलपुर पुलिस की मुस्तैदी पर अब प्रश्न खड़े होने लगे हैं.

देखें वीडियो

मृतक की बड़ी बहन नासिर जहां ने बताया कि उनका भाई जमीन का कारोबार करता था. उनके बहुत सारे मित्र थे. उनसे किसी की दुश्मनी थी या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है. उनकी हत्या किसने की नहीं पता. गोली मारने की जानकारी जैसे मिली वे अस्पताल पहुंची तो देखा कि भाई की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वे हमसे मिलने आ रहे थे. आज सुबह भी वह हमसे मिलकर गया था.

वहीं इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सिविल ड्रेस में होने का हवाला देकर कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है. बता दें कि गोली लगने के बाद रिजवान को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. जमीन कारोबारी की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई. मृतक रिजवान शादीशुदा थे. उनके तीन बच्चे भी थे.

यह भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने 3 सगे भाइयों पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.