भागलपुर: शहर में कुछ दिन पहले आए बाढ़ की वजह से सभी इलाकों की गंदगी डंपिंग जोन तक नहीं पहुंच पा रही है. इसलिए शहर के कई इलाकों में कूड़े को डंप किया जा रहा है. वहीं, शहर में बढ़ रही गंदगी के चलते डेंगू के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते आए दिन लोगों की मौत हो रही है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप का लोग सरकार और नगर निगम के कर्मियों पर आरोप लगा रहे है. साथ ही अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज की व्यवस्था ना होने पर सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं.
जिला अस्पताल में मेडिसिन के डॅाक्टर नहीं
सिविल सर्जन डॉ. विजय सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में मेडिसिन के डॉक्टर ना होने की वजह से हम लोग डेंगू का इलाज नहीं कर पाते है. इसलिए जो भी डेंगू के मरीज आते है, उन्हें हम जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर देते हैं ताकि वहां उनका सही तरीके से इलाज हो सके. वहीं, डेंगू के प्रकोप को राकने के लिए शहर के कई हिस्सों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि जानलेवा बीमारी डेंगू से लोगों को बचाया जा सके.
बनवाया जा रहा बाउंड्री वॉल
नगर निगम डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि नगर निगम में कूड़ा उठाने की समुचित व्यवस्था है और कूड़े को उठाया भी जा रहा है. लेकिन बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से कूड़ा डंपिंग जोन तक नहीं पहुंच पा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि बाउंड्री वॉल बनवाया जा रहा है, जिससे डंपिंग जोन को बाढ़ के पानी से बचाया जा सकेगा. साथ ही कनकैथी डंपिंग जोन को इस्तेमाल करने के लायक बनाया जाएगा. इसलिए शहर के कई इलाकों में अभी कूड़े को जमा किया जा रहा है, फाइनल डंपिंग कनकैथी के डंपिंग जोन में करेंगे.