भागलपुर(नवगछिया): जिले के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोरवा गांव में शोभा देवी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चार अपराधियों में से तीन अपराधी उसी गांव के रहने वाले हैं. वहीं एक अपराधी रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी का रहने वाला है.
इसे भी पढ़े: मुजफ्फरपुर: कटरा में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी, हैंड ग्रेनेड, राइफल, कारतूस बरामद
पूरा मामला
नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 12 अप्रैल को अराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर शोभा देवी की हत्या कर दी. इस मामले में खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. जिसमें कदवा ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, कदवा थाना के दरोगासंदय कुमार, नदी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खान, ढ़ोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम और तकनीकी कार्य के सदस्य शामिल थे.
इस टीम ने घटना के 48 घंटे के भीतर हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. पूछताछ में बात सामने आई की शोभा देवी गांव की कम उम्र की लड़कियों को बहला-फुसलाकर गलत काम में लाती थी. इसी के चलते पूरी प्लानिंग के साथ उसकी हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़े: बेगूसराय: हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
चारों अपराधियों ने कबूला जुर्म
नवगछिया एसडीपीओ के मुताबिक पकड़े गए चारो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल में सजा दिलाई जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में यदि और भी कोई शामिल है तो उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.