भागलपुर: बिहार के भागलपुर में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र का है. जहां मथुरापुर रोड में कलबलिया पुल के समीप अपराधियों एक आभूषण दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दुकान का ताला काटकर करीब पचास हजार रूपये और जेवरात की चोरी कर ली (Theft in jewelry shop in Bhagalpur). वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन
ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी: देर रात हुई चोरी की ये घटना दुकान में सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के संबंध में दुकानदार मिरजान हाट निवासी सूरज कुमार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. सूरज कुमार ने दिए आवेदन में लिखा कि, 'बीते बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हम अपनी दुकान बंद कर अपने घर मिरजान चले गए थे. गुरुवार की अहले सुबह मकान मालिक ने फोन करके सूचना दिया की तुम्हारे दुकान में चोरी हुई है. चोर ने शटर में लगे ताला को काट कर घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने शुरू की जांच: पीड़ित ने बताय कि चोरी की सूचना मिलने के बाद वो आनन-फानन में दुकान पर पहुंचा तो देखा कि शटर में लगे चारों ताला को चोर ने काट लिया है और काउंटर में रखे 50 हजार नगदी और सोने चांदी के बने निर्मित और अर्धनिर्मित कई जेवरात गायब हैं. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दो चोर भागते हुए नगर आ रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.