भागलपुर: जिले के तिलकामांझी चौक पर सामाजिक सांस्कृतिक संगठन जीवन जागृति सोसाईटी की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर यातायात पुलिस कर्मियों के बीच मास्क बांटा गया. जहां कार्यक्रम में यातायात डीएसपी रत्न किशोर झा सहित बड़ी संख्या में यातायात के पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बता दें कि ये कार्यक्रम जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई थी.
यातायात पुलिसकर्मियों को दिए गए मास्क
मौके पर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे दुनिया के साथ-साथ देश में भी कोरोना वायरस को लेकर लोग भयभीत हैं. ऐसे में उनकी संस्था ने वायरस से बचाव को लेकर यातायात पुलिसकर्मियों के बीच मास्क का वितरण किया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हमेशा लोगों के बीच कार्य करते हैं, इसलिए उनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है.
सोसायटी करती आ रही है सामाजिक कार्य
ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा कहा कि जीवन जागृति सोसायटी की ओर से समय-समय पर समाज के हित से जुड़े कार्यों का आयोजन किया जाता रहा है. ऐसे में यातायात पुलिसकर्मियों के बीच भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क बांटा गया है.