भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागलपुर जिले के अनुमंडल परिसर में गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भागलपुर सांसद अजय मंडल (Bhagalpur MP Ajay Mandal) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने अजय मंडल को ब#$@ बता दिया. हालांकि उन्होंने अपनी बात को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन समझने वाले उनकी बात का मतलब समझ गए.
ये भी पढ़ें-चिराग पासवान की कहानी खत्म, पारस को नीतीश ने बनवाया मंत्री : JDU
गोपाल मंडल ने दिया बयान: गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने की सवाल पर भागलपुर सांसद अजय मंडल को लेकर अपना बयान दिया. बता दें कि करीब 15 दिन पहले गोपाल मंडल ने फोन पर पत्रकारों को बताया था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव (2024) में वह सांसद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे.
बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी सहायता: जब पत्रकारों ने विधायक से कहा कि सांसद अजय मंडल क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे हैं. इसी बात पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल को बुरबक बता दिया. वहीं, अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ और कटाव के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बाढ़ का प्रभाव उनके क्षेत्र में नहीं है. बाढ़ का पानी जहां है, वहां राहत सामग्री दिया जा रहा है. सबको मुआवजा भी दिया जाएगा. जहां घर द्वार कट रहा है, उसका भी इंतजाम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर: बैरिकेडिंग हटाने के मामले में MLA गोपाल मंडल समेत 3 पर FIR