भागलपुर: जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार निशाने पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी हैं. उन्होंने अपने बयान में उन्हें दलबदलू नेता कह दिया. बता दें कि बीते दिनों डिप्टी सीएम को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस बयान को लेकर एक बार फिर उन्होंने प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं.
यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'
बता दें कि उन्होंने कहा था, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने नवगछिया के खरनय धार पर बसे 52 घर को बचाने के लिये करीब 25 से 30 लाख रुपया वसूल किया है. विधायक ने दावा करते हुए कहा कि इसकी जांच सरकार करवा ले तो पता चल जाएगा. प्रेस वार्ता में विधायक ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
'सम्राट चौधरी दलबदलू नेता है. उसकी क्या वैल्यू, वह क्या मुझे पार्टी से निकलवाएगा, कभी चुनाव भी लड़ा है. चुनाव कैसा होता है जानता भी है, सम्राट चौधरी. उसकी कोई औकात नहीं मेरे सामने. सम्राट चौधरी कहते हैं कि मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. पार्टी से निकालने की बात कहता है. मेरा कोई मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा है. मुझे डिप्टी सीएम ने बोलने को मजबूर किया है.' -गोपाल मंडल, जदयू विधायक, गोपालपुर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि हमें पार्टी से निष्कासित करने को कह रहे हैं. डिप्टी सीएम को पार्टी से निकालना चाहिए. डिप्टी सीएम उल्टा सीधा काम करते हैं. हमारे दुश्मन के साथ बैठकर खाना खाते हैं और बातचीत करते हैं.
उन्होंने कहा, हम तो मुख्यमंत्री जी से कहते हैं, आप जांच करा लीजिए, जांच में पता चल जाएगा की डिप्टी सीएम ने कितना पैसा वसूल किया है. नवगछिया के बगल में खरनय धार है. जहां पूरे नवगछिया का पानी जाता है. उस धार में करीब 52 घर अवैध रूप से बनाकर रह रहे हैं. उस घर को बचाने के लिए डिप्टी सीएम ने पैरवी किया है.
उन्हीं 52 घर से जब डिप्टी सीएम भागलपुर दौरे पर आए थे, तो प्रवीण भगत के घर में बैठकर 25 से 30 लाख रुपया वसूल किया है. डिप्टी सीएम ने उन लोगों से वादा किया है कि अनुमंडल अधिकारी को हटवा देंगे और बचा लेंगे. राजेश वर्मा से 1 किलो सोना लिया है. दावा करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम जब ट्रेन में सवार हो रहे थे तो उनके साथ दो अटैची रुपए से भरा हुआ था.
इसके साथ ही उन्होंने आज अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव को लेकर कहा कि उसकी क्या औकात, मुझे पार्टी से निकलवाने के बारे में कहते हैं. वह कोई नेता नहीं है, उनको हम कोई वैल्यू नहीं देते. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ विधायक नहीं हैं, हम गौगौता जाति का नेता हैं. कुर्सी बचाने के लिए राजनीति नहीं करते. जनता के लिए बोलते हैं. मुख्यमंत्री जी कहते हैं आप बड़े लोगों से मुंह क्यों लगाते हैं. बात-बात पर हम को सस्पेंड कर देते हैं. हम कहते हैं मुख्यमंत्री जी से, आप जांच करवाइए पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ें- MLA गोपाल मंडल ने नवगछिया BDO को बताया RJD का 'एजेंट', छवि खराब करने का लगाया आरोप
यह भी पढ़ें- सुन लीजिए नीतीश जी, आपका विधायक जानबूझकर तोड़ता है 'कानून', बोले गोपाल मंडल- हां... हमने हटाया बैरिकेडिंग
यह भी पढ़ें- CM नीतीश के सुशासन में JDU का 'लट्ठबाज विधायक'